ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल चाहिए तो महाराष्ट्रियन जूलरी में कोल्हापुरी टॉप्स चुनें। ये कम बजट में दमदार लुक और देसी स्वैग देते हैं। देखें कोल्हापुरी टॉप्स के बेस्ट डिजाइंस।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर मोटिफ कोल्हापुरी इयर कफ
इस इयर कफ में देवी, कमल या मंदिर की नक्काशी होती है, जो इसे हेरिटेज जूलरी लुक देती है। ये धार्मिक और शुभ माना जाता है। इसे पहनने पर बेहद रिच फिनिश मिलेगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
क्लासिक नथ-स्टाइल कोल्हापुरी इयर कफ
यह डिजाइन पारंपरिक मराठी नथ से इंस्पायर्ड है, जिसे कान के ऊपरी हिस्से में बिना पियर्सिंग पहना जाता है। बिना भारी इयररिंग के भी स्टेटमेंट लुक देते है। नई बहुओं में ये खूब पॉपुलर है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
स्टोन स्टडेड कोल्हापुरी इयर कफ
रेड, ग्रीन या एमरल्ड टोन स्टोन के साथ यह इयर कफ सादे कपड़ों में भी जान डाल देता है। ये कम गोल्ड वाली जूलरी मैक्सिमम इम्पैक्ट देती है। इसीलिए यंग फैशन लवर्स की पहली पसंद है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
मोती जड़ा कोल्हापुरी इयर कफ
इस डिजाइन में छोटे-छोटे मोती कोल्हापुरी पैटर्न के साथ जुड़े होते हैं, जो इसे सॉफ्ट और एलिगेंट बनाते हैं। फेमिनिन और ग्रेसफुल लुक के लिए नई दुल्हनों और यंग गर्ल्स में ये पॉपुलर हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
झुमकी लटकन कोल्हापुरी इयर कफ
इस डिजाइन में इयर कफ के नीचे झुमकी जुड़ी होती है। ये महाराष्ट्रियन गोल्ड इयररिंग बेहद ड्रामैटिक और रॉयल दिखते हैं। इसे ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेडिशनल वर्क कोल्हापुरी इयर कफ
मैट फिनिश और ट्रेडिशनल पैटर्न वाला यह डिजाइन ट्रेडिशन और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इस तरह के कोल्हापुरी इयर कफ काफी बजट-फ्रेंडली होते हैं।