यादगार रहेगा नया साल, वाइफ को गिफ्ट करें 6 यूनिक चांदी की सिंदूर बॉक्स
jewellery Dec 31 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लावर कटवर्क सिंदूर बॉक्स
फूलों की नक्काशी वाला यह चांदी का सिंदूर बॉक्स एक एलिगेंट और क्लासी लुक देता है। इसका हल्का डिजाइन इसे डेली यूज के लिए एकदम पर्फेक्ट है। ये आपको 1,200 से 1,500 रुपए तक मिल जाएगा।
Image credits: amazon
Hindi
कुंदन वर्क सिंदूर बॉक्स
इस डिजाइन में लगा कुंदन वर्क इसे खास बनाता है, जिससे इसे एक शाही लुक मिलता है। यह सालगिरह या शादियों में गिफ्ट देने के लिए एकदम सही है। ये आपको 1,800 – 2,200 रुपए तक मिल जाएगा।
Image credits: instagram @silverpalace_jewels
Hindi
गोल बॉक्स स्टाइल सिंदूर बॉक्स
सिंपल और एलिगेंट गोल बॉक्स डिजाइन डेली यूज के लिए पर्फेक्ट है। हल्की नक्काशी इसकी सुंदरता बढ़ाती है। इसकी कीमत की बात तो ये आपको 1,000 – 1,300 तक आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: athulyaa.com
Hindi
मीनाकारी डिजाइन सिंदूर बॉक्स
रंगीन मीनाकारी वाला यह डिजाइन एक पारंपरिक टच देता है। यह त्योहारों और पारंपरिक मौकों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। ये आपको 1,500 - 1,800 तक आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram @divaartjewellers
Hindi
हैंडमेड एथनिक सिंदूर बॉक्स
हाथ से बने चांदी के सिंदूर बॉक्स अपनी अनोखी फिनिश और पारंपरिक कारीगरी के लिए जाने जाते हैं। 2 हजार तक की यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो कुछ अनोखा और एक्सक्लूसिव पसंद करते हैं।
Image credits: amazon
Hindi
सिंपल सादा चांदी का सिंदूर बॉक्स
मिनिमल और सोबर लुक के लिए, एक सादा चांदी का सिंदूर बॉक्स सबसे अच्छा ऑप्शन है। टिकाऊ और रोजाना इस्तेमाल के लिए आरामदायक। ये आपको 900 – 1,100 तक मिल जाएगा।