मैचिंग कलर के नेकलेस और ज्वेलरी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। आप मैरून कलर के ड्रेस के साथ मैरून स्टोन के साथ गोल्ड प्लेटेड नेकलेस पहन सकती हैं।
सफेद रंग की साड़ी या फिर सूट पहन रही हैं, तो साथ में मोती के नेकलेस या इयररिंग्स जरूर चुनें। ये काफी सोबर लगेंगी।
एमराल्ड ज्वेलरी काफी महंगी आती हैं इसलए आप ग्रीन एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ ग्रीन मोती वाले नेकलेस और इयररिंग्स मैच करा सकती हैं।
आमतौर पर स्काई ब्लू स्टोन नेकलेस कम ही दिखते हैं लेकिन आपको ऑनलाइन ऐसे नेकलेस मिल जाएंगे। तो मैचिंग को परफेक्ट बनाएं और खिल जाएं।
ब्लैक कलर की साड़ी या ड्रेस के साथ आप आसानी से ऑक्सीडाइज मटर माला पहनकर खुद को मैचिंग ज्वेलरी लुक दे सकती हैं।
आप रेड एंब्रॉयडरी लहंगे से लेकर साड़ी तक में भूमि पेडनेकर की तरह मैचिंग चोकर पहन सकती हैं। ये परफेक्ट मैच देगा।
Nose Ring: दूर से दिखेगी गालों की लाली ! 100रु में नोज रिंग डिजाइन
10k में तोहफा! GF को 1 ग्राम गोल्ड रिंग पहनाकर रिश्ता करें पक्का!
1 ग्राम गोल्ड पेंडेंट डिजाइन जो पत्नी के चेहरे पर ला देंगे प्यारी सी मुस्कान
बिल्कुल चांदी जैसी चमक और दाम कम! खरीदें 8 जर्मन सिल्वर कड़ा पायल