Hindi

2 ग्राम में बनेगा काम, नातिन को दें न्यू डिजाइन गोल्ड बालियां

Hindi

2 ग्राम बाली इयररिंग डिजाइंस

बच्चों के कान नाजुक होते हैं, इसलिए भारी जूलरी उन्हें असहज कर सकती है। 2 ग्राम की बालियां न सिर्फ हल्की होती हैं, बल्कि रोज पहनने के लिए सेफ हैं। देखें बेस्ट बाली डिजाइंस।

Image credits: Gemini AI
Hindi

फ्लावर मोटिफ गोल्ड बालियां

छोटे फ्लावर मोटिफ स्टड्स या हूप्स 2 ग्राम में आसानी से बन जाते हैं। इनमें शार्प एज नहीं होती, जिससे कान में चोट लगने का डर नहीं रहता। यह डिजाइन बच्चों के लिए परफेक्ट रहती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मिनी हूप्स कलरफुल लटकन बाली

अगर नातिन थोड़ी बड़ी है, तो मिनी हूप गोल्ड बालियां एक बढ़िया चॉइस हैं। इनमें सेफ्टी लॉक होता है। 2 ग्राम में सिंपल पॉलिश या हल्की कटवर्क वाली हूप्स बेहद एलिगेंट लगती हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

स्क्वायर शेफ गोल्ड बालियां

अगर आप थोड़ी ट्रेडिशनल फील चाहती हैं, तो स्क्वायर शेफ गोल्ड बालियां भी 2 ग्राम में बनवाई जा सकती हैं। ये बालियां बेहद सुंदर लगती हैं और बच्चों के चेहरे पर अलग ही चमक लाती हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

ट्विस्टेड गोल्ड बाली डिजाइन

छोटी नातिन के लिए स्क्रू टाइप गोल्ड स्टड्स सबसे सुरक्षित माने जाते हैं। 2 ग्राम में यह डिजाइन सादा भी मिल जाता है और हल्के पैटर्न के साथ भी। ऐसी ट्विस्टेड गोल्ड बाली बेस्ट हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कटवर्क लॉन्ग पैटर्न गोल्ड बाली

बच्चों को कटवर्क लॉन्ग पैटर्न गोल्ड बाली बहुत पसंद आती है। 2 ग्राम गोल्ड में बने ये क्यूट डिजाइन दिखने में मॉडर्न होते हैं और नातिन को स्पेशल फील कराएंगे।

Image credits: social media

Modern Silver Jewelry: 50,000 में बनवाएं परफेक्ट चांदी की ये 7 ज्वेलरी

कमर पर अटकेगी नजर, साड़ी पर लगाएं 5 सिल्वर कीचेन डिजाइंस

मैचिंग ज्वेलरी का फिर बढ़ा ट्रेंड! फंक्शन के लिए चुनें 6 ऑप्शन

Nose Ring: दूर से दिखेगी गालों की लाली ! 100रु में नोज रिंग डिजाइन