Hindi

10 ग्राम सिल्वर पायल 5K के अंडर, बहू की मुंह दिखाई में दें गिफ्ट

Hindi

सबसे ट्रेंडी सिल्वर पायल डिजाइंस

बहू की मुंह-दिखाई में 10 ग्राम सिल्वर पायल बेस्ट ऑप्शन है। आजकल मार्केट में कई मॉडर्न, ट्रेडिशनल और फ्यूजन स्टाइल के पायल डिजाइन्स 5000 में आ गए हैं, जो गिफ्टिंग के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू वाली ट्रेडिशनल पायल

गिफ्ट में पारंपरिक स्पर्श देना चाहती हैं, तो 5000 के बजट में ये डिजाइन एकदम परफेक्ट है। छोटे-छोटे घुंघरुओं की आवाज शाद रस्मों के लिए बेस्ट है। 10 ग्राम में ये काफी रिच दिखेगी।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल चेन पायल

अगर बहू को डेलिकेट और गर्ली स्टाइल पसंद करती है तो फ्लोरल चेन पायल सबसे खूबसूरत ऑप्शन है। हल्के फूलों की कोमल डिजाइन वाली 10 ग्राम पायल एकदम क्लासी लुक देगी।

Image credits: Gemini
Hindi

मिनिमल चेन पायल-बिछिया सेट

ये मिनिमल चेन पायल-बिछिया सेट डिजाइन आज की मॉडर्न ब्राइड्स की फेवरेट है। पतली, हल्की और आरामदायक होने की वजह से ये रोज पहनने के लिए बढ़िया है। और दिखने में स्लीक लगती है।

Image credits: instagram- khushbu_jewellers_official
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड एंटीक सिल्वर पायल

ऑक्सिडाइज्ड एंटीक सिल्वर पायल डिजाइन आजकल इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड में है। इसमें एंटीक फिनिश आपके इंडो-वेस्टर्न से ट्रेडिशनल सब पर जंचती है। ये यूनिक और आर्टिस्टिक स्टाइल देगी।

Image credits: instagram- khushbu_jewellers_official
Hindi

स्टोन-वर्क और मीना पायल पायल

अगर बहू को थोड़ा ग्लैमरस ज्वेलरी पसंद है तो ये स्टोन-वर्क और मीना पायल गिफ्ट उनपर खूब फबेगा। रंगीन स्टोन या मीना वर्क हमेशा करवाचौथ, तीज, त्योहार पर शानदार लगेगा। ये सटल शाइन देगी।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi

मल्टी-लेयर चेन पायल

ये सबसे fashion-forward और युवाओं में फेवरेट डिजाइन है। 2–3 लेयर वाली मल्टी-लेयर चेन पायल पैरों को स्टाइलिश, मॉडर्न लुक देगी। 10 ग्राम में ये प्रीमियम दिखती है।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स

1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट

डायमंड इयररिंग चुरा लेंगे लाइमलाइट, लेडीज चुनें ऐसे 5 डिजाइंस

झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस