Hindi

1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट

Hindi

मल्टी लेयर सिल्वर बिछिया

अगर आप डेली वियर में कुछ स्टाइलिश पर प्लेन बिछिया की तलाश में हैं, तो इस डिजाइन को देख सकती हैं। मल्टी लेयर सिल्वर बिछिया आपके पैरों को परफेक्ट श्रृंगार देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल फिंगर बिछिया

फुल फिंगर बिछिया 2025 में खूब ट्रेंड में रहा। इस बिछिया की खासियत इसका डिजाइन हैं। पूरे बिछिया को घुंघरू पैटर्न में बनाया गया है। फंक्शन या डेली वियर में आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थंब बिछिया डिजाइन

वैसे तो ज्यादा महिलाएं थंब में बिछिया पहनना नहीं पसंद करती। लेकिन आजकल यंग सुहाग में इसका क्रेज बढ़ गया है। चांदी में चौड़ी पट्टी की बिछिया खूब बिकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल बंद बिछिया

फ्लोरल बंद बिछिया डेली वियर के लिए परफेक्ट होती है। इसके अंदर बनाया गया फ्लोरल डिजाइन इसे खास और खूबसूरत लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल एंड लीफ कटिंग बिछिया

डेली वियर में यह डिजाइन भी खूब बिकता है। ऑक्सीडाइज सिल्वर में फ्लोरल और लीफ कटिंग की बिछिया आपको 500 से 800 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड प्लेन शेप बिछिया

अगर आप सिंपल में क्लास दिखाना चाहती हैं, तो फिर प्लेन सिंगल लेयर या मल्टीलेयर बिछिया ट्राई करें। डेली वियर में ये आपको कंफर्टेबल भी रखेगी।

Image credits: pinterest

डायमंड इयररिंग चुरा लेंगे लाइमलाइट, लेडीज चुनें ऐसे 5 डिजाइंस

झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस

2026 में ट्रेंड में रहेंगी ये 8 इयरिंग्स, गोल्ड से भी देगी ज्यादा चमक

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक