हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
jewellery Dec 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज चुनें
2025 में रोज गोल्ड ट्रेंड में है और हर जगह इसकी डिमांड बढ़ रही है। अगर आप किसी भी हेयरस्टाइल में स्टाइलिश, सॉफ्ट और एलिगेंट ग्लो चाहती हैं तो ये 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
रोज गोल्ड क्राउन बेंड एसेसरीज
ओपन वेवी हेयर पर स्टाइल चाहिए तो ऐसी रोज गोल्ड क्राउन बेंड एसेसरीज लगाएं। सगाई लुक पर भी ये क्राउन बेंड स्टनिंग लगेा। इससे पूरा चेहरे ब्राइट और फोटो-रेडी लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
रोज गोल्ड बो स्टाइल हेयर क्लच
साड़ी-लहंगे पर रॉयल वाइब चाहिए तो ऐसा रोज गोल्ड बो स्टाइल हेयर क्लच लगाएं। स्टोन-पर्ल वाला बो पैटर्न हेयर क्लच एकदम रॉयल मार्वल लुक देते हैं। बन हेयरस्टाइल में पीछे की ओर फिट करें।
Image credits: facebook
Hindi
रोज गोल्ड फैब्रिक बो एसेसरीज
हल्दी-मेहंदी या नाइट पार्टी के लिए बेस्ट रोज गोल्ड का शाइन चाहिए तो ऐसी लीफ की शेप वाली फैब्रिक बो एसेसरीज आपके अपडू हेयरस्टाइल को तुरंत ही रिच और ग्रेसफुल दिखाएगा।
Image credits: flipkart
Hindi
रोज गोल्ड क्रिस्टल स्टोन हेयर पिन
हेयर पिन बेहद वर्सटाइल एक्सेसरी हैं। ओपन हेयर में आप हाफ हेयर को लेकर ऐसा रोज गोल्ड क्रिस्टल स्टोन हेयर पिन के साथ क्लच करें। इससे Half-tie hairstyle में उतनी ही सुंदर लगती हैं।
Image credits: flipkart
Hindi
स्टोन स्टडेड रोज गोल्ड क्लिप
इंस्टेंट रेडी लुक चाहिए तो ये स्टोन स्टडेड रोज गोल्ड क्लिप शानदार लगेगी। रोज गोल्ड बेस पर क्रिस्टल स्टोन दूर से चमकते हैं और स्टाइल को सटल लेकिन क्लासी हाइलाइट देते हैं।
Image credits: flipkart
Hindi
रोज गोल्ड पर्ल हेयर पिन
हर हेयरस्टाइल में स्लिक ग्लैम टच चाहिए तो बन पर ऐसा रोज गोल्ड पर्ल हेयर पिन लगाएं। रोज गोल्ड बेस पर छोटे-छोटे व्हाइट पर्ल का कॉम्बिनेशन क्लासी फिनिश देता है।