Hindi

2026 में ट्रेंड में रहेंगी ये 8 इयरिंग्स, गोल्ड से भी देगी ज्यादा चमक

Hindi

पर्ल-कुंदन जड़ा हगिंग इयररिंग्स

स्वदेश की क्रिसमस पार्टी में अनन्या की इयररिंग्स काफी सुंदर लगी। बनारसी साड़ी पर पर्ल और कुंदन जड़ा हगिंग इयररिंग्स काफी जच रही थी। 2026 में इस पैटर्न की इयररिंग्स ट्रेड में रहेगी।

Image credits: Banarasi brocade festive saree
Hindi

स्टड विद कफ इयररिंग्स

इयररिंग्स में अगर आपको एक्सपेरिमेंट पसंद है, तो स्टड के साथ कफ इयररिंग्स काफी स्टाइलिश लगती है। करिश्मा ने साड़ी लुक को फ्यूजन टच देने के लिए ब्लाउज के साथ-साथ  स्टड और कफ जोड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

ओवरसाइज्ड इयररिंग्स

वैसे नीता अंबानी ने एंटिक गोल्ड ओवरसाइज्ड इयररिंग्स स्टाइल किया था। ऐसी इयररिंग्स पहनने के बाद नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं होती है। 2026 में ओवरसाइज्ड इयररिंग्स भी ट्रेंड में रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

जुमका इयर कफ

सोनम कपूर का झुमका इयर कफ रॉयल लुक करता है। इस तरह की इयररिंग्स के साथ वेस्टर्न और एथनिक वियर दोनों जचते हैं। वेस्टर्न के साथ देसी लुक देने के लिए इस तरह की इयररिंग्स जोडें।

Image credits: instagram
Hindi

आदिवासी स्टाइल झुमका

पर्ल, कुंदन और स्टोन से सजा यह झुमका आदिवासी वाइब दे रहा है। जेन जेड को इस तरह की इयररिंग्स पहनना पसंद है। क्योंकि यह फंकी लुक क्रिएट करती है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्राइबल डैंगल इयररिंग

दीपिका पादुकोण का  ट्राइबल डैंगल इयररिंग ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा। सूट के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया था। सूट और इयररिंग्स दोनों उनके लुक की जान थी।

Image credits: DeepikaPadukone@instagram
Hindi

फ्लोरल स्टड विद झुमका

ट्रेडिशनल लुक पसंद करने वाली महिलाओं को फ्लोरल स्टड के साथ झुमका आने वाले सालों में भी फेवरेट रहेगा। गोल्ड में नहीं लेग सकती हैं, तो गोल्ड प्लेटेड झुमका ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग झाला इयररिंग्स

जाह्नवी कपूर का लॉन्ग झाला इयररिंग्स भी काफी सुंदर लग रही थी। साल 2026 में आप इस तरह की इयररिंग्स पहनकर पार्टी में शिरकत कर सकती हैं।

Image credits: instagram

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक

फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन

हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन

ब्राइडल लुक बनेगा कातिलाना! पहनें भूमि पेडनेकर पोल्की जूलरी