Hindi

10gm गोल्ड में बेटी का पूरा श्रृंगार, बनवाएं 5 ज्वेलरी डिजाइंस

Hindi

गोल्ड ब्रिक्स या क्वाइन से बनवाएं ज्वेलरी

अगर आपके पास 10 ग्राम में गोल्ड सिक्का या फिर ईट है और घर में बेटी का आगमन हुआ है, तो उसके लिए ज्वेलरी बना सकते हैं। 10 ग्राम में आप नन्ही परी के लिए 5 ज्वेलरी बनवा सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

गोल्ड चेन

आप अपनी बेटी के लिए लाइट वेट गोल्ड चेन बनवा सकते हैं। सुनार से आप बो स्टाइल पेंडेंट के साथ पतली से चेन बनाएं।  4 ग्राम में इस तरह का चेन रेडी हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल इयररिंग्स

1-2 ग्राम के अंदर आप उसके लिए छोटा सा स्टड या फिर हूप इयररिंग्स बनवा सकते हैं। इयर पियर्सिंग के दौरान आप उसे पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram@crownminimalist
Hindi

नोज पिन

0.5 ग्राम में आप अपनी लाडली के लिए नोज पिन बनवा सकते हैं। हार्ट शेप से लेकर राउंड तक एडी नग के साथ या डायमंड के साथ नोज रिंग बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

1 ग्राम रिंग

आप हार्ट शेप में एक ग्राम में गोल्ड रिंग बेबी के लिए बनवा सकते हैं। उसकी छोटी-छोटी उंगलियों में सोने की चमक खूब खिलेगी।

Image credits: instagram- diamond_accessoris
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट

3 से 4 ग्राम में आप पतली सी ब्रेसलेट बेटी के लिए बनवा सकते हैं। 10 ग्राम गोल्ड में अच्छा खासा ज्वेलरी कलेक्शन आपकी पैदा हुई बच्ची के पास हो जाएगा। 

Image credits: instagram

Gold Tops: मकर संक्रांति पर शुभ शगुन ! सोने के टॉप्स डिजाइन

ऑक्सीडाइज्ड रिंग 300Rs में, कॉलेज गर्ल्स के लिए अमेजिंग डिजाइंस

नागिन सी चोटी पर लगाएं ये 7 हेयर एक्सेसरीज, प्रिसेंस सा पाएं लुक

सिर्फ 4 ग्राम में 4 सोने की चूड़ियां, गोद भराई के लिए बेस्ट शगुन