Hindi

सिर्फ 4 ग्राम में 4 सोने की चूड़ियां, गोद भराई के लिए बेस्ट शगुन

Hindi

4 ग्राम सोने में बनवाएं 4 चूड़ियां

4 ग्राम सोना लगभग 45000 से 50000 के बीच में आएगा। जिसमें आप चार सोने की चूड़ियां आसानी से बनवा सकते हैं। इस तरह से पतली चूड़ियों की डिजाइन डेली वियर के लिए आप चुन सकती हैं।

Image credits: Instagarm@robertcliffmasterjewellers
Hindi

हैवी लुक गोल्ड चूड़ियां

इस तरह की सोने की चूड़ियां दिखने में हैवी होती हैं, लेकिन इसमें कम सोने का इस्तेमाल करके डिटेलिंग की जाती है और उसके पीछे लाख भरा जाता है, जिससे इसकी ड्युरेबिलिटी भी बढ़ जाती है।

Image credits: Instagarm@brilliantearth
Hindi

चपड़ी वाली गोल्ड चूड़ियां

चपड़ी वाली गोल्ड चूड़ियों के बेस में प्लास्टिक का लाल रंग का कड़ा दिया रहता है और बीच में सोने की चूड़ी होती है, जिससे इसमें कम सोना लगता है और दिखने में चूड़ियां हैवी होती है।

Image credits: Instagarm@swarnamjewellersvns
Hindi

नक्काशी डिजाइन गोल्ड चूड़ियां

इस तरह से नक्काशी की हुई सोने की चूड़ियां भी आप खरीद सकते हैं। इस तरह की चूड़ियां दिखने में हैवी होती हैं, लेकिन काफी लाइटवेट होती है। इन्हें आप 4 ग्राम में आसानी से बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagarm@laurapreshong
Hindi

मीनाकारी वर्क गोल्ड चूड़ियां

मीनाकारी भी सोने की चूड़ियों में बहुत खूबसूरत लगती है। आप इस तरह की चार चूड़ियां 4 ग्राम सोने में बनवा सकते हैं। जिसमें खूबसूरत सा रेड और ग्रीन कलर का मीनाकारी वर्क किया गया है।

Image credits: Instagarm@sunnydiamondsofficial
Hindi

हार्ट और लीफ शेप गोल्ड चूड़ियां

बहू की गोद भराई में आप इस तरह से हार्ट शेप की चूड़ियां भी चुन सकते हैं, जिसमें दो चूड़ियों में फूल और पत्तियों की डिजाइन दी गई है और खूबसूरत सा डिजाइन आजू-बाजू किया गया है।

Image credits: Instagarm@sunnydiamondsofficial
Hindi

पीकॉक डिजाइन गोल्ड चूड़ियां

बहू की गोद भराई में इस तरह की पीकॉक डिजाइन की गोल्ड चूड़ियां भी बहुत खूबसूरत लगेगी, जो दिखने में काफी हैवी लगती हैं लेकिन चौड़ी होने के साथ ही बहुत लाइटवेट भी होती है।

Image credits: Instagarm@sunnydiamondsofficial

Baby Kada: सकट चौथ का शुभ उपहार, गोल्ड कड़ा पहना जताएं प्यार

Women Bracelet: लो बजट हाई डिमांड ! जर्मन सिल्वर ब्रेसलेट डिजाइन

सुहाग की निशानी चलेगी सालों-साल, 4 GM में लें ट्रेंडी और फैंसी डिजाइन

Silver Toe Rings: मैट, वेवी और ऑक्सीडाइज्ड टो रिंग की 7 यूनिक डिजाइन