4 ग्राम सोना लगभग 45000 से 50000 के बीच में आएगा। जिसमें आप चार सोने की चूड़ियां आसानी से बनवा सकते हैं। इस तरह से पतली चूड़ियों की डिजाइन डेली वियर के लिए आप चुन सकती हैं।
इस तरह की सोने की चूड़ियां दिखने में हैवी होती हैं, लेकिन इसमें कम सोने का इस्तेमाल करके डिटेलिंग की जाती है और उसके पीछे लाख भरा जाता है, जिससे इसकी ड्युरेबिलिटी भी बढ़ जाती है।
चपड़ी वाली गोल्ड चूड़ियों के बेस में प्लास्टिक का लाल रंग का कड़ा दिया रहता है और बीच में सोने की चूड़ी होती है, जिससे इसमें कम सोना लगता है और दिखने में चूड़ियां हैवी होती है।
इस तरह से नक्काशी की हुई सोने की चूड़ियां भी आप खरीद सकते हैं। इस तरह की चूड़ियां दिखने में हैवी होती हैं, लेकिन काफी लाइटवेट होती है। इन्हें आप 4 ग्राम में आसानी से बनवा सकते हैं।
मीनाकारी भी सोने की चूड़ियों में बहुत खूबसूरत लगती है। आप इस तरह की चार चूड़ियां 4 ग्राम सोने में बनवा सकते हैं। जिसमें खूबसूरत सा रेड और ग्रीन कलर का मीनाकारी वर्क किया गया है।
बहू की गोद भराई में आप इस तरह से हार्ट शेप की चूड़ियां भी चुन सकते हैं, जिसमें दो चूड़ियों में फूल और पत्तियों की डिजाइन दी गई है और खूबसूरत सा डिजाइन आजू-बाजू किया गया है।
बहू की गोद भराई में इस तरह की पीकॉक डिजाइन की गोल्ड चूड़ियां भी बहुत खूबसूरत लगेगी, जो दिखने में काफी हैवी लगती हैं लेकिन चौड़ी होने के साथ ही बहुत लाइटवेट भी होती है।