पतले के बजाए इस तरह वाइड या चोड़े पैटर्न में नोज रिंग ले सकती हैं। ये नोजरिंग चौड़े फेस वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: lakshmi_jewellers_khairthabd
Hindi
फ्लोरल नोज रिंग
फ्लोरल नोज रिंग की ये डिजाइन नाक की सुंदरता बढ़ा देगी। नोजरिंग की ये डिजाइन नाक पर खूब जचेगी और साड़ी सूट के साथ खूब जचेगी।
Image credits: lakshmi_jewellers_khairthabd
Hindi
गोल्डन बीड्स नोज रिंग
नग मोती का काम नहीं चाहिए तो आप इस तरह की सुंदर सुनहरे मोती वाली नोज रिंग ले सकती हैं। इस तरह के नोज रिंग आजकल काफी ट्रेंड में है।
Image credits: lakshmi_jewellers_khairthabd
Hindi
ट्वीस्टेड नोजरिंग
जेनजी गर्ल्स के बीच इस तरह की डिजाइन बहुत ट्रेंड में है। आप इस तरह की खूबसूरत डिजाइन डेली वियर के लिए ले सकती हैं। ये ट्वीस्टेड पैटर्न में आपके नाक की सुंदरता बढ़ाएगी।
Image credits: lakshmi_jewellers_khairthabd
Hindi
स्टोन वर्क नोज रिंग
स्टोन वर्क के साथ नोज रिंग की ये डिजाइन हैवी और खूबसूरत है। चौड़े फेस वाली लड़कियों को ये नोज रिंग चेहरे पर खूब जचेगी।