Real Gold Earrings: परंपरा में फैशन की झलक, 7 गोल्ड टॉप्स झाला डिजाइन
jewellery Jan 25 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
मीनाकारी झुमकी टॉप्स
बहू को मुह दिखाई देनी है तो आप 5-6 ग्राम गोल्ड में मीनाकारी झुमकी टॉप्स डिजाइन चुन सकती है। इसमें लाल-हरा रंग के नग-मोती लगे हैं। ये हल्के होकर भी भारी लगते हैं जिसे चुन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड डैंगलर्स टॉप्स
यह डिजाइन पान शेप और मनकों की लटकन पर आती है। साथ में सोने की बारीक चेन और झालर है। साथ में छोटे-छोटे रंगीन मनके सुंदरता बढ़ा रहा है। हुबहू डिजाइन 5-7 ग्राम में बन जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
चक्र स्टाइल गोल्ड टॉप्स
ज्यादा बजट नहीं है तो 3 ग्राम के अंदर चक्र अंदाज वाले छोटे-छोटे गोल्ड टॉप्स बनवा सकते हैं। ये हल्के होकर भी सुंदर लगते हैं। आप कुछ अलग सी डिजाइन चाह रही हैं तो बहू के लिए ये चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी लेयर चेन ड्रॉप गोल्ड झाला
10 ग्राम सोने में हार्ट शेप झाला विद लटकन कमाल लगेगा। नीचे लगे लटकन इसे काफी ग्लोइंग और चार्मिंग बना रहे हैं। आप हुबहू डिजाइन बनवाएं, ये डेली नहीं शादी-ब्याह के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ गोल्ड स्टड
पत्ती के आकार की बारीक नक्काशी, लेयरिंग पैटर्न विद पिनअप लॉक इसे स्टाइल और फैशनेबल बना रहे है। ये 3-4 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा। आप भी बहूरानी को डेलीवियर इररिंग्स गिफ्ट करें।
Image credits: instagram
Hindi
टियरड्रॉप गोल्ड टॉप्स
बूंद के आकार का ये टॉप्स 2026 में धूम मचा रहा है। फिलिग्री डिटेलिंग विद मनकों का काम और छोटे-छोटे घुंघरू शानदार है। ऐसी ट्रेडिशनल-एंटीक डिजाइन 5ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
2 ग्राम गोल्ड बाली
बहू नई उम्र की है तो झाला और टॉप्स की बजाय आप 2 ग्राम गोल्ड डिजाइन गिफ्ट करें। ये क्लासिक रिंग पैटर्न से इंस्पायर्ड हैं, जिसमें छल्लेदार लटकन लगा है। ये यूनिक और काफी स्टाइलिश है।