Hindi

मामाजी भात में दें ये टेंपल ज्वेलरी इयररिंग, भांजी की होगी वाहवाही

Hindi

टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स डिजाइन

टेंपल ज्वेलरी नॉर्मल गोल्ड ज्वेलरी से बहुत अलग होती है। इसमें डल गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही खूबसूरत सी नक्काशी की जाती है, जिसमें भगवान के चित्र बने होते हैं।

Image credits: Instagram@karatcart
Hindi

टेंपल ज्वेलरी झुमकी

टेंपल ज्वेलरी में इस तरह की हैवी झुमकियां बहुत ही रॉयल लुक देंगी। जिसमें स्टड्स में भगवान की आकृति बनाई गई है, नीचे नक्काशी की हुई झुमकियों में मोतियों के हैंगिंग है।

Image credits: Instagram@aura_adorns
Hindi

टेंपल ज्वेलरी चांद बाली

अगर आप टेंपल ज्वेलरी में हैवी और लटकन वाली इयररिंग्स लेना चाहते हैं, तो इस तरीके की चांदबाली चुन सकते हैं, जिसमें ग्रीन कलर के स्टोन की डिटेलिंग की गई है।

Image credits: Instagram@theblingbag
Hindi

टेंपल ज्वेलरी स्टड इयररिंग्स

आप इस तरीके के टेंपल ज्वेलरी स्टड इयररिंग्स भी खरीद सकते हैं। ये राउंड इयररिंग्स लंबे फेस पर बहुत ही अच्छे लगेंगे। जिसमें भगवान की आकृति के साथ ही कुछ मोतियों की डिटेलिंग की गई है।

Image credits: Instagram@parampariya
Hindi

लॉन्ग झुमकी टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स

आप लंबी झुमकियों की तलाश में है, तो ये आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगी। जिसमें भगवान की आकृति के स्टड्स के साथ नीचे छोटी सी झुमकी की कटोरी देकर ग्रीन ड्रॉपलेट्स दिए है।

Image credits: Instagram@rua.creations
Hindi

ईयर चेन हैंगिंग टेंपल ज्वेलरी

रॉयल लुक के लिए इस तरह के इयररिंग्स आप चुन सकते हैं, जिसमें हैंगिंग में बड़ा सा टेंपल ज्वेलरी झुमका दिया गया है और उसके साथ ट्रिपल लेयर ईयर चेन है। इससे कानों को सपोर्ट भी मिलेगा। 

Image credits: Instagram@ladyzeal_

जिस चेन को पहनते ही बेबी दिखे और भी क्यूट, देखें 6 गोल्ड चेन डिजाइन

5 Gold Earring डिजाइंस सिर्फ 3 ग्राम में बनवाएं, सेव कर लें ये पैटर्न

5gm में हैंगिग इयररिंग्स डिजाइंस, मुंडन संस्कार में बुआ को नेग में दें

Diamond Bali: सोने की कीमत में हीरा खरीदें ! डायमंड हगी इयररिंग्स