Hindi

Diamond Bali: सोने की कीमत में हीरा खरीदें ! डायमंड हगी इयररिंग्स

Hindi

डायमंड स्टोन हगी बाली

हगी बाली डिजाइन मजबूती के साथ फैशन भी कमाल का देती है। आप खुद के लिए इयररिंगस लेने की सोच रही हैं तो 22kt गोल्ड की बजाय स्टोन डायमंड पर इन्वेस्ट करें,ये स्टाइल और फैशन में कमाल है।

Image credits: instagram
Hindi

बो डायमंड इयररिंग्स

हगी इयररिंग्स में बो स्टाइल भी अच्छा ऑप्शन है। ये फैशन के साथ फॉर्मल लुक देता है।आप इसे डेली वियर के साथ शादी-ब्याह के लिए चुन सकती हैं। 30000रु में मिनिमल पैटर्न पर ये मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ हगी बाली

बैंड शेप लीफ हगी डायमंड रिंग 15+ से मैरिड गर्ल्स के लिए बेस्ट है। ये हिंज्ड लॉक पर है, जो आसानी से खुलता नहीं है। जिन महिलाओं के इयररिंग्स खो जाते हैं वे इसे चुन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लैब डायमंड हगी बाली न्यू

चांदी की धागों पर छोटे-छोटे लैंब डायमंड खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। आप इसे 25000रु में आराम से बनवा सकती हैं। ये रोजाना पहनने के साथ शादी-ब्याह के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

रोज गोल्ड डायमंड बाली

रोज गोल्ड विद डायमंड बाली डिजाइन्स फैशन और स्टाइल का परफेक्ट मेल है। ये आपको फैशनेबल लुक देने के साथ स्मार्ट भी दिखाएंगे। आजकल ऐजी डिजाइन्स यंग गर्ल्स के बीच ज्यादा पॉपुलर है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट गोल्ड डायमंड हगी इयररिंग्स

18kt व्हाइट गोल्ड विद बटरफ्लाई हगी इयररिंग्स स्टाइल स्टेटमेंट है। अगर आप इसे पहनती हैं तो पड़ोसन क्या कलीग भी तारीफ करते नहीं थकेगा। आप 30000रु तक इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डायमंड बाली हगी स्टाइल

येलो गोल्ड पॉलिश विद लैब ग्राउंड हगी हूप बाली फैशनेबल लगने के साथ डेली वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 20000 की रेंज में ये क्लासिक च्वाइस है। आप भी इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

परंपरा भी स्टाइल भी, ब्याहता चुनें 3 से 6 GM वाले 5 ढोलना मंगलसूत्र

Silver Choker Chain: एलीगेंस का नया नाम, 1 ग्राम सिल्वर नेकलेस चार्म

Chandi Ki Anguthi: भतीजी के लिए बुआ न बने कंजूस, पहनाएं सिल्वर रिंग

ब्राइड ट्राई करें 8 मिनिमल मांग टीका, न ज्यादा हैवी न ज्यादा महंगा