भतीजी का पहला बर्थडे है और 22kt गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है तो आप बैंड सिल्वर रिंग खरीदें, ये लाडो के लिए आरामदायक होने के साथ 1500रु के बजट में आ जाएगी।
Image credits: instagram\google gemijni
Hindi
इन्फिनिटी सिल्वर रिंग
1 साल की लाडली के हाथों में इस तरह की सिल्वर इन्फिनिटी रिंग भी प्यारी लगेगी। जिसका मतलब होता है, हमेशा साथ रहने वाला। ये महफिल में शोभा बढ़ाने के साथ 2000रु तक खरीदी जा सकती है।
Image credits: instagram\google gemijni
Hindi
1 ग्राम बेबी सिल्वर रिंग
1 ग्राम सिल्वर रिंग बिटिया रानी के हाथों को ग्लो और चार्म देगा। आजकल मिनिमिलिस्ट पैटर्न वाली डिजाइन्स ट्रेंड में है। फैशनेबल बुआ होने के नाते भतीजी को स्मार्ट तोहफा देना बनता है।
Image credits: instagram\google gemijni
Hindi
स्टोन स्टर्लिंग रिंग फॉर बेबी
पतले से सिल्वर छल्ले पर सफेद नगों वाली चांदी की रिंग बच्चों को सूटेबल और मॉडर्न लुक देती है। ये ज्यादा भारी भी नहीं होती है, आप 15000-2000रु तक इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram\google gemijni
Hindi
बेबी रिंग डिजाइन सिल्वर
सॉलिटायर स्टोन वाली बेबी रिंग आजकल मॉडर्न मां की पहली च्वाइस है। ये फैशन के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेगा। GIVA-तनिष्क जैसे ब्रांड ऐसी रिंग बेहतरीन पैटर्न पर हैं, जिसे चुनें।
Image credits: instagram\google gemijni
Hindi
सिल्वर डायमंड रिंग
डबल लेयर स्टोन सिल्वर रिंग थोड़ी महंगी पड़ेगी लेकिन लुक कमाल का देगी। आपका बजट 3000-4000रु तक इसे विकल्प बना सकती हैं। ये भतीजी के लिए आपका प्यार दिखाने के लिए बिल्कुल बेस्ट है।
Image credits: instagram\google gemijni
Hindi
चिक फ्लावर सिल्वर रिंग सिंपल
पतले से चांदी की छल्ली पर चिक फ्लावर वाली सिल्वर रिंग सिंपल होकर भी एलीट क्लास लुक देती है। 2 महीने से 1 साल के बच्चे के लिए ऐसी चांदी की अंगूठी डिजाइन फ्यूजन लुक देगी।