काले मोतियों मंगलसूत्र के साथ सिंपल पैटर्न वाले लॉकेट की बजाय दक्षिण भारत कला से इंस्पायर्ड हाफ मून मंगलसूत्र चुनें। ये शॉर्ट-लॉन्ग दोनों में खिलेगा। साथ ही गले को रॉयल लक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ मून वाइट पेंडेंट
यह पारंपरिक महाराष्ट्रियन मंगलसूत्र है, जिसे अर्धचंद्राकार डिजाइन में सोने-काली मोतियों का काम है। ऐसे लॉकेट 7-10 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
रूबी हाफ स्टोन मंगलसूत्र
राजपूताना कला से इंस्पायर्ड रूबी हाफ स्टोन मंगलसूत्र रोजाना पहनने के लिए डेलिकेट डिजाइन है। इसमें नीचे की ओर लगे छोटे-छोटे घुंघरू खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। आप 9kt-14kt में इसे खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ मून कुंदन गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट
नक्काशी-फिलिग्री डिटेलिंग पर ये कुंदन-स्टोन मंगलसूत्र लॉकेट डिजाइन कमाल का लुक दे रहा है। इसे डेली वियर तो नहीं लेकिन शादी-ब्याह के लिए चुना जाएगा। ये चेन और काले मोती संग खिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकारी मंगलसूत्र लॉकेट
लटकन वाला हाफ मून मंगलसूत्र लॉकेट गले की शान बढ़ाने के साथ दो तोला वाला अंदाज भी देगा। इसमें लाल रंग की मीनाकारी संग जाली का काम है। आप भी ऐसा ही यूनिक डिजाइन अपने लिए चुन सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल लेयर थुशी गोल्ड पेंडेंट
सोने की नक्काशी पर डबल लेयर थुशी गोल्ड पेंडेंट ट्रेडिशनल और रॉयलिटी की निशानी है। ये सिंगल सेट में चार्म जोड़ देगा। इसे सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ वियर रानी-क्वीन से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्लासिक गोल्ड लॉकेट डिजाइन न्यू
22 कैरेट शुद्ध सोने पर बना यह मंगलसूत्र डिजाइन ठाकुरजी कला से इंस्पायर्ड है, जो ट्रेडिशनल और मजबूती पैटर्न पर है। ऐसे पेंडेंट राजस्थान में ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जो चुन सकती है।