Hindi

फेसलेट्स का चेहरे पर नया फैशन! 2026 ब्राइड की पसंदीदा हैं ये 6 ज्वेलरी

Hindi

चेहरे पर फेसलेट

फेसलेट बिल्कुल नया फैशन है, जिसे दुल्हन अपने चेहरे पर चश्मे जैसा लगाती हैं। ये फैंसी लुक इस बार खूब देखने को मिलेग। 

Image credits: instagram/weddingplz
Hindi

मल्टीलेयर कुंदन पायल

साल 2026 में दुल्हन बनने वाली गर्ल्स के बीच खास ज्वेलरी चर्चा में है। चांदी छोड़ मल्टीलेयर कुंदन पायल खूब पसंद की जा रही हैं। 

Image credits: gemini ai
Hindi

मिरर वर्क हेयर एक्सेसरीज

गजरा छोड़ 2026 में दुल्हन की पसंद मिरर वर्क हेयर एक्सेसरीज हैं। बन या फिर ब्रेड दोनों के साथ ही ऐसी एक्सेसरीज अच्छी लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाथफूल के फैंसी डिजाइन

भले ही पहले भी दुल्हन हाथफूल पहनती हो लेकिन वो गोल्ड प्लेटेड रहते थे। 2026 की दुल्हन के बीच कुंदन से लेकर अमेरिकन डायमंड हाथफूल पहली पसंद बने हुए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीलेयर नेकलेस

मल्टीलेयर नेकलेस में आजकल सिर्फ चोकर या लंबा हार नहीं बल्कि कई लेयर के नेकलेस पसंद किए जा रहे हैं। आप भी 2026 की ट्रेंडी ज्वेलरी लुक को रीक्रिट करें। 

Image credits: instagram/sajanandsaloni

महंगे गोल्ड का स्मार्ट ऑप्शन: 9 कैरेट सोने में मिलेगा हैंगिंग इयररिंग्स का चार्म

न ज्यादा भारी, न ज्यादा सिंपल- ये 5 मिनिमल हाथ फूल देंगे ब्यूटी+नूर

1.5 ग्राम गोल्ड में खरीदें ओम पेंडेंट, शिवभक्तों के लिए बेस्ट डिजाइंस

Sleek Gold Chain: ऑफिस गोइंग बीवी के लिए गोल्ड चेन, 9kt में 7 ऑप्शन