5 साल से बड़ी बेटी को कानों में पहनाने के लिए फैंसी फ्लोरल इयररिंग पहन सकती हैं। हल्की या भारी इयररिंग बनवा सकती हैं।
बिटिया के लिए फैंसी के साथ ही हल्की गोल्ड इयररिंग खरीदना चाहती हैं तो आप लटकन वाली इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
अगर आपको कोई डिजाइन नहीं पसंद है तो गोल्ड के प्लेन इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। फैंसी इयररिंग्स पहन सज जाएं।
यू शेप गोल्ड इयररिंग्स दिखने में भारी लगते हैं और बिटिया के कानों में खूब जचेंगे भी। आपको ऐसे इयररिंग्स पहन के सज जाना चाहिए।
हैवी लुक वाली फैंसी गोल्ड हूप्स में बॉल डिजाइन दिया होता है जो दिखने में अच्छा लगता है। आपको ऐसे इयररिंग्स खरीद बेटी को खुश कर देना चाहिए।
अपूर्वा अरोरा स्टाइल जूलरी से पाइए वो लुक, जो गोल्ड-डायमंड भी न दे पाए
हर लुक पर छा जाएंगे ये मॉर्डन हूप ईयररिंग्स – देखे ट्रेंडी डिजाइन!
फैशन में लौटी दादी की ज्वेलरी! नए अंदाज में देखें ये Kamarbandh Design
सस्ते में मिल जाएगा फैशनेबल लुक, पहनें 100 रु के ऑक्सीडाइज फैंसी इयररिंग्स