Hindi

2GM में लें चार्मिंग मिनी स्टड, बाद में सुई धागा बनाकर पाएं डबल स्टाइल

Hindi

मिनी स्क्वायर स्टड

बजट दो ग्राम से भी कम है, तो आप इस तरह मिनी स्क्वायर शेप में स्टड ले सकते हैं, ये बारीक सुई धागा ईयररिंग बनवा सकते हैं।

Image credits: Mia by Tanishq
Hindi

हार्ट शेप स्टड

हार्ट शेप में ऐसी ईयररिंग भी सुई धागा के लिए पसंद की जाती है। इसे आप स्टड के साथ-साथ सुई धागा की तरह भी पहन सकती हैं।

Image credits: Mia by Tanishq
Hindi

स्टार शेप स्टड

स्टार शेप में स्टड इयररिंग की ये डिजाइन भी स्टाइलिश है, इसमें आप डबल लेयर सुई धागा भी लगा सकती हैं। ये पहनने में हैवी और खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Mia by Tanishq
Hindi

जियोमेट्रिक स्टड

जियोमेट्रिक स्टड की ये डिजाइन टू इन वन है, इसे आप स्टड या टॉप्स की तरह पहनने के अलावा सुई धागा की तरह भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Mia by Tanishq
Hindi

मिनी फ्लोरल स्टड

मिनी फ्लोरल स्टड की ये डिजाइन 3 पंखुड़ी वाली फूल डिजाइन में है। एक स्टोन के साथ तीन पत्तियां वाली ये डिजाइन धागा लगने के बाद सुंदर लगेगी।

Image credits: Mia by Tanishq
Hindi

स्टोन वर्क स्टड

स्टोन वर्क वाली स्टड इयररिंग की ये डिजाइन टू इन वन डिजाइन है, इसमें आप धागा लगा भी सकती हैं और नहीं भी, ये आपके ऊपर है।

Image credits: Mia by Tanishq

10 ग्राम में 4 पतले बैंगल्स! डिजाइन देख 5 तोला भी लगे फीका

सजनी 6 फ्लोरल कुंदन कंगन से सजाए हाथ, मान जाएंगे रूठे पिया!

Small Maang Tikka Designs: बेस्टी की शादी में ट्राय करें 6 स्टोन मांगटीका

3 ग्राम में होगा महंगा काम, बनवाएं ऐसी 7 स्लीक एंड सिंपल गोल्ड रिंग