सालों बाद घर में किलकारी गूंजी है तो दादी होने के नाते आपका भी फर्ज है कि पोते को स्पेशल गिफ्ट दें। यहां देखें 1 ग्राम गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन, जो बेबी बॉय के हाथों पर जंचेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
1 ग्राम गोल्ड ब्रेसलेट
पोता अगर 1-2 साल के बीच है तो काले स्टोन और सोने के छोटी-छोटी मोतियों वाला ब्रेसलेट खरीदें। इसे इन्फिनिटी लॉक से जोड़ा गया है, जो मजबूती+फैशन दे रहा है। आप भी इसे विकल्प बनाएं।
Image credits: instagram- art_gallery_7777
Hindi
ट्रेडिशनल गोल्ड ब्रेसलेट
पोते की उम्र 5-10 साल के बीच में है मजबूती को पहली चवाइस बनाते हुए ऐसा ब्रेसलेट खरीदें, जिसे मोतियों संग बीच में बड़े से पेंडेंट से जोड़ा है। 9KT गोल्ड में ये बनकर तैयार हो जाएगा।
Image credits: instagram- art_gallery_7777
Hindi
सोने का ब्रेसलेट डिजाइन
2-1 साल के बच्चे के लिए नाजुक चेन पर आने वाले गोल्ड ब्रेसलेट परफेक्ट रहते हैं। यहां गोल्ड+मोति को क्लैस्पर लॉक से अटैच करते हुए सुंदर सा ब्रेसलेट बनाया है। आप भी इसे ट्राई करें।
बच्चों के हाथों में टू लेयर गोल्ड ब्रेसलेट भी प्यारे लगते है। एक में हार्टशेप तो दूसर में हाफ मून बना हुआ है।आप पोते को मॉडर्न ज्वेलरी के लिए तौर पर ऐसा ब्रेसलेट गिप्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram- alisonlou
Hindi
सिंपल गोल्ड ब्रेसलेट
1 ग्राम गोल्ड में चिक फ्लावर स्टाइल सोबर गोल्ड ब्रेसलेट बनकर तैयार हो जाएगा। ये 1-12 महीने के बच्चे के लिए परफेक्ट है। आप चाहे तो नग भी लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram- steriajewellerysa
Hindi
फैंसी ब्लैक बीड ब्रेसलेट
नजरिया स्टाइल ब्लैक बीड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन फैशन से कभी बाहर नहीं होता है। यहां तो क्लैस्प हुक है, लेकिन आप इसे एडजेस्टबल पैटर्न पर खरीदें तो ज्यादा बेहतर है।