Hindi

10gm गोल्ड में झाला इयररिंग्स, नई बहू को मुंह दिखाई में दें जताएं लव

Hindi

ट्रेडिशनल इयररिंग्स के जलवे

गोल्ड में आज भी ट्रेडिशनल झाला महिलाओं को खूब पसंद आते हैं। एथनिक वियर के साथ यह परफेक्ट लगता है।10ग्राम में आप इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टड विद थ्री लेयर झाला

थ्री लेयर में झाला डिजाइंस नई नवेली बहुरानी के लिए परफेक्ट है। इस झाला में बारिक वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टड विद टू लेयर झाला

स्टड विद टू लेयर झाला महिलाओं को चार्म्स से नवाजती है। इसमें बारीक नक्काशी की जाती है। ब्राइड के लिए परफेक्ट डिजाइन है।

Image credits: instagram
Hindi

मून शेप झाला इयररिंग्स

मून की तरह  कटिंग करके इस झाला इयररिंग्स को बनाया जाता है। ये कानों में हैवी और रॉयल लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

झुमका झाला विद इयररकफ

बारीक नक्काशी के साथ बने इयरकफ में झमुका झाला महारानी वाले लुक देते हैं। इस तरह की इयररिंग्स एवरग्रीन होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल झाला

सालों से इस तरह का झाला महिलाओं की पहली पसंद में शुमार है। ट्रेडिशनल झाला पर फ्लावरकट बनाया जाता है। नीचे गोल्ड बीड्स के साथ लटकन जोड़ा जाता है।

Image credits: pinterest

चांदी मंगलसूत्र डिजाइन 2K में, स्टोन वर्क से पाएं डायमंड स्टाइल

चतुराई से करें इनवेस्ट, शादी के लिए खरीदें गोल्ड प्लेट मांगटीका

स्टेटमेंट नेकलेस से स्पारकलिंग इयररिंग्स तक, न्यू ईयर पार्टी में ट्राय करें 6 ज्वेलरी

स्टड से लेकर चेन तक, यंग गर्ल्स पर 2025 में Silver ज्वेलरी का रहा खुमार