Hindi

चांदी मंगलसूत्र डिजाइन 2K में, स्टोन वर्क से पाएं डायमंड स्टाइल

Hindi

सर्कल रिंग स्टोन मिनिमल मंगलसूत्र

3 छोटे डायमंड-कट सर्कल में स्टोन्स वर्क वाला यह डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। हल्का होने की वजह से इसे पूरे दिन पहना जा सकता है। ये आपको सिर्फ 1200-1800 की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन ड्रॉप पेंडेंट मंगलसूत्र

1300–1900 में आने वाले स्टोन पेंडेंट में चांदी मंगलसूत्र आपको रोमांटिक लुक देंगे। यंग कपल्स और नई दुल्हनों में यह स्टोन ड्रॉप पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

कलरफुल स्टोन वर्क चांदी मंगलसूत्र

फूलों के पैटर्न में जड़ा कलरफुल स्टोन वर्क वाला यह मंगलसूत्र आपको फेमिनिन और ग्रेसफुल दिखाएगा। ऑफिस वियर और सूट-साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगता है। इसे 1700–2000 में खरीदें।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

ईगल पंख रिंग स्टोन मंगलसूत्र

हल्की ईगल पंख बार के बीच में स्टोन वर्क रिंग इसे मॉडर्न टच देती है। जींस-कुर्ती या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी यह खूब जचता है। आप ऐसे डिजाइन सिर्फ 1600–2000 में ले सकती हैं।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

सिंगल स्टोन पेंडेंट चांदी मंगलसूत्र

यह डिजाइन बीच में एक सॉलिटेयर-स्टाइल स्टोन के साथ आता है, जो बिल्कुल डायमंड जैसा लुक देता है। सिंपल ब्लैक बीड चेन इसे एलिगेंट बनाती है। ये आपको 1499–1999 में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest

चतुराई से करें इनवेस्ट, शादी के लिए खरीदें गोल्ड प्लेट मांगटीका

स्टेटमेंट नेकलेस से स्पारकलिंग इयररिंग्स तक, न्यू ईयर पार्टी में ट्राय करें 6 ज्वेलरी

स्टड से लेकर चेन तक, यंग गर्ल्स पर 2025 में Silver ज्वेलरी का रहा खुमार

Platinum Bangle: शाइन होगी 100% ज्यादा, पहनें 7 प्लेटिनम कड़ा