साल 2025 सिल्वर ज्वेलरी के नाम रहा। यंग गर्ल्स के बीच में मिनिमलिस्ट सिल्वर इयररिंग्स काफी पसंद किए गए।
गोल्ड की महंगाई की वजह से सिल्वर चेन की मांग बढ़ गई। यंग गर्ल ने पतले और लीफ पैटर्न में सिल्वर चेन पहन खुद को खूब चमकाया।
साल 2025 में सिल्वर रिंग भी यंग गर्ल ने खूब पहना। ट्रेडिशनल डिजाइन से अलग उन्होंने अपने पसंद का शेप वाला रिंग चुना।
साल 225 में दोनों पैरों की बजाए यंग गर्ल्स एक पैर में पायल पहना। सिंपल से लेकर पेंडेंट चेन डिजाइंस की खूब खरीदारी हुई।
नई नवेली दुल्हन के बीच में बिछिया यानी टो रिंग के ये डिजाइंस खूब वायरल हुए। सिल्वर ऑक्सीडाइज में एडजस्टेबल बिछिया का साल रहा 2025।
वेडिंग फंक्शन या फिर पर्व त्योहार में यंग गर्ल ने सिल्वर मांग टीका को तवज्जो दिया। एडी नग से सजे छोटे से मांगटीका ने उसे मिनिमलिस्ट से नवाजा।
Platinum Bangle: शाइन होगी 100% ज्यादा, पहनें 7 प्लेटिनम कड़ा
चांद से मुखड़े पर सजाएं चांदबाली, देखें गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स डिजाइन
1 ग्राम गोल्ड पॉलिश पायल, नई दुल्हन को देंगी कम कीमत में खरा ग्लैम
2025 में ऑक्सीडाइज चूड़ियां-ब्रेसलेट बने Gen Z गर्ल्स की पहली पसंद