Hindi

स्टड से लेकर चेन तक, गर्ल्स पर 2025 में Silver ज्वेलरी का रहा खुमार

Hindi

मिनिमलिस्ट इयररिंग्स

साल 2025 सिल्वर ज्वेलरी के नाम रहा। यंग गर्ल्स के बीच में मिनिमलिस्ट सिल्वर इयररिंग्स काफी पसंद किए गए।

Image credits: Gemini AI
Hindi

सिल्वर चेन के भी बढ़ी मांग

गोल्ड की महंगाई की वजह से सिल्वर चेन की मांग बढ़ गई। यंग गर्ल ने पतले और लीफ पैटर्न में सिल्वर चेन पहन खुद को खूब चमकाया।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज सिल्वर रिंग

साल 2025 में सिल्वर रिंग भी यंग गर्ल ने खूब पहना। ट्रेडिशनल डिजाइन से अलग उन्होंने अपने पसंद का शेप वाला रिंग चुना। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट पायल

साल 225 में दोनों पैरों की बजाए यंग गर्ल्स एक पैर में पायल पहना। सिंपल से लेकर पेंडेंट चेन डिजाइंस की खूब खरीदारी हुई।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर ऑक्सीडाइज टो रिंग

नई नवेली दुल्हन के बीच में बिछिया यानी टो रिंग के ये डिजाइंस खूब वायरल हुए। सिल्वर ऑक्सीडाइज में एडजस्टेबल बिछिया का साल रहा 2025।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर स्मॉल मांग टीका

वेडिंग फंक्शन या फिर पर्व त्योहार में यंग गर्ल ने सिल्वर मांग टीका को तवज्जो दिया। एडी नग से सजे छोटे से मांगटीका ने उसे मिनिमलिस्ट से नवाजा।  

Image credits: Gemini AI

Platinum Bangle: शाइन होगी 100% ज्यादा, पहनें 7 प्लेटिनम कड़ा

चांद से मुखड़े पर सजाएं चांदबाली, देखें गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स डिजाइन

1 ग्राम गोल्ड पॉलिश पायल, नई दुल्हन को देंगी कम कीमत में खरा ग्लैम

2025 में ऑक्सीडाइज चूड़ियां-ब्रेसलेट बने Gen Z गर्ल्स की पहली पसंद