Hindi

चतुराई से करें इनवेस्ट, शादी के लिए खरीदें गोल्ड प्लेट मांगटीका

Hindi

ट्रेंडी गोल्ड प्लेट मांगटीका डिजाइंस

अगर आप असली सोने की कीमत दिए बिना गोल्ड जैसा लुक चाहती हैं, तो ऑनलाइन गोल्ड प्लेट मांगटीका खरीदना सबसे समझदारी भरा फैसला है। यहां देखें इसके ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइंस।

Image credits: Gemini AI
Hindi

स्क्वायर शेप मिनी मांगटीका

स्क्वायर शेप मिनी मांगटीका लेटेस्ट ट्रेंड में है। यह ब्राइड्समेड और लाइट ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। गोल्ड प्लेटेड डिजाइन में 699 से ₹1200 की रेंज में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

घुंघरू ड्रॉप गोल्ड प्लेट मांगटीका

छोटे घुंघरू और सिंपल गोल्ड फिनिश इसे एलिगेंट बताते हैं। एंगेजमेंट या छोटे फैमिली फंक्शन में 499–₹899 की रेंज वाले घुंघरू ड्रॉप गोल्ड प्लेट मांगटीका डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। 

Image credits: gemini AI
Hindi

मिनिमल राउंड गोल्ड प्लेट मांगटीका

यह सादा गोल सर्कल डिजाइन डेली फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट रहता है। हल्का होने की वजह से माथे पर कंफर्ट देता है और सूट-साड़ी दोनों के साथ जचता है। ये आपको 399 से 699 में मिल जाएगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

फ्लोरल मोटिफ गोल्ड प्लेट मांगटीका

फूलों के डिजाइन वाला यह मांगटीका यंग गर्ल्स में काफी पॉपुलर है। लहंगे और अनारकली के साथ यह बहुत सॉफ्ट और ग्रेसफुल लगता है। यह आपको सिर्फ 450 से ₹800 की रेंज में मिल जाएगा।

Image credits: Asianet News

स्टेटमेंट नेकलेस से स्पारकलिंग इयररिंग्स तक, न्यू ईयर पार्टी में ट्राय करें 6 ज्वेलरी

स्टड से लेकर चेन तक, यंग गर्ल्स पर 2025 में Silver ज्वेलरी का रहा खुमार

Platinum Bangle: शाइन होगी 100% ज्यादा, पहनें 7 प्लेटिनम कड़ा

चांद से मुखड़े पर सजाएं चांदबाली, देखें गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स डिजाइन