Hindi

3Gm की मजबूती चलेगी अगली पीढ़ी तक, चुनें Mini Hoop इयररिंग की 7 डिजाइन

Hindi

गोल्ड बीडेड हूप

गोल्ड बीडेड हूप की ये सुंदर डिजाइन हर किसी को पसंद आएगी। ऐसी डिजाइन आजकल ट्रेंड में है, जो कि लड़कियों और महिलाओं सभी के कानों पर जचती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इयर ड्रॉप हूप

इयर ड्रॉप हूप की ये खूबसूरत और फैंसी डिजाइन भी जेन जी गर्ल्स के बीच काफी फेमस है। इस तरह की डिजाइन हर तरह के आउटफिट के साथ मैच हो जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

घुंघरू वाले मिनी हूप

छन-छन की आवाज पसंद है तो आप ऐसी घुंघरू वाली मिनी हूप ले सकती हैं। 3 ग्राम में मजबूती के साथ सुंदर डिजाइन आपके कानों पर कूब सजेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जेफिर टेक्सचर्ड गोल्ड हूप इयररिंग्स

जेफिर टेक्सचर्ड गोल्ड हूप इयररिंग्स की ये डिजाइन मार्केट में काफी ट्रेंडी है, ये आपके ऑफिस वियर और डेलीवियर के साथ मैच हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनी गोल्ड हूप विथ बीड्स

ट्रेडिशनल और मजबूत डिजाइन की तलाश है, तो आप इस तरह के तीन ड्रॉप बीड्स वाले मिनी हूप को भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ ब्रेडेड मिनी हूप

लीफ ब्रेडेड मिनी हूप की ये डिजाइन आजकल काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की डिजाइन गोल्ड के अलावा आर्टिफिशियल और गोल्ड प्लेटेड पैटर्न में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वाली हूप

मिनी हूप में स्टाइलिश, मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन चाहती हैं, तो ये सुंदर इयररिंग आपके लिए परफेक्ट है। स्टोन वाली हूप की ये डिजाइन फॉर्मल और कैजुअल दोनों आउटफिट के साथ जचेगी।

Image credits: Pinterest

मंगलसूत्र और चेन के लिए देखें 1 ग्राम सोने का लॉकेट डिजाइन

कान हल्के, स्टाइल भारी, टॉप 8 टेंपल झुमका डिजाइन जो देगी डबल चार्म!

Aamna Sharif से 6 मांग टीका, इंगेजमेंट से रिसेप्शन तक माथे की बढ़ाएंगे शोभा!

1.5 ग्राम में गोल्ड टॉप्स, ये इयररिंग कभी नहीं होंगे आउट ऑफ फैशन