Hindi

कान हल्के, स्टाइल भारी, टॉप 8 टेंपल झुमका डिजाइन जो देगी डबल चार्म!

Hindi

राउंड टॉप्स वाली झुमका

राउंड टाप्स के साथ टेंपल झुमका की ये डिजाइन सेलेब्स की ही नहीं सारी लड़कियों की फेवरेट डिजाइन है, क्योंकि ये बिना ज्यादा मेहनत के हर फेस कट में जचती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ टेंपल झुमका

साउथ इंडियन जड़ाऊ की बात ही कुछ और है, वही अगर ये टेंपल झुमका में हो जाए तो क्या ही कहना। झुमका की ये डिजाइन बारीक जड़ाऊ से और ज्यादा सुंदर लग रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदबाली टेंपल झुमका

चांदबाली झुमका भी बहुत ट्रेंड में है, ऐसे में ये टेंपल स्टाइळ में मिल जाए तो आपके कानों के लिए सोने पे सुहागा से कम बात नहीं है, क्योंकि ये डिजाइन बहुत कम मिलता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन झुमका

मोर डिजाइन में झुमका की ये पैटर्न ईयर कफ स्टाइल में है। इशमें झुमके के साथ गुलाबी कुंदन के खूबसूरत और बारीक काम के साथ इयरकफ में मोर बना है, जो काफी प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कनौटी झुमका

कनौटी झुमका भले ही ट्रेडिशनल हो लेकिन इसका ट्रेंड कभी न खत्म होने वाला है। टेंपल स्टाइल में ये मोर आकृति वाली जड़ाऊ झुमका की डिजाइन गोल्ड झुमके को मात देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

3 महल झुमका

इन दिनों दो महल और तीन महल वाली झुमका भी काफी पसंद किया जा रहा है। शादी में हैवी और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह टेंपल स्टाइल में 3 लेयर वाली झुमका पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक लक्ष्मी झुमका

एंटीक पॉलिश में इस तरह की सिंगल झुमका वाली टेंपल झुमका इन दिनों ट्रेंड में है। लक्ष्मी मोटिफ्स के बिना ये डिजाइ अधूरी है और ये इसे खूबसूरत लुक दे रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीग साइज टेंपल झुमका

शादी में यूनिक और क्लासी लुक चाहिए तो आप अपने लिए ऐसी बड़ी साइज में टेंपल झुमका ले सकती हैं। ये गोल्ड प्लेटेड और आर्टिफिशियल दोनों में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram anupamaparameswaran96

Aamna Sharif से 6 मांग टीका, इंगेजमेंट से रिसेप्शन तक माथे की बढ़ाएंगे शोभा!

1.5 ग्राम में गोल्ड टॉप्स, ये इयररिंग कभी नहीं होंगे आउट ऑफ फैशन

वजनदारी सिर्फ 1 ग्राम में दिखेगी, चुनें पर्ल स्टड गोल्ड इयररिंग

पहनें 7 गोल्ड प्लेटेड टेंपल बैंगल, हाथों को छूकर ननद पूछेगी तोला