हाथों के नूर को बढ़ाना है, तो आप इस तरह की लोटस पैटर्न में गोल्ड प्लेटेड बैंगल ले सकती हैं। गोल्डन पॉलिश के अलावा आपको इसमें एंटीक पॉलिश भी मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ टेंपल बैंगल
गोल्ड प्लेटेड भी लगेगी रियल गोल्ड सी जब आप हाथों में पहनेंगी बैंगल की ये सुंदर डिजाइन। टेंपल स्टाइल में नग मोती का जड़ाऊ काम इस बैंगल की सुंदरता को संवार रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंटीक पॉलिश वाली गोल्ड प्लेटेड बैंगल
एंटीक पॉलिश वाली गोल्ड प्लेटेड बैंगल की ये सुंदर डिजाइ बहुत बारीकी और खूबसूरती से बनाई गई है। शादी के घर में पहनने के लिए गोल्ड प्लेटेड में ये भी सिंपल सोबर डिजाइन अच्छी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लक्ष्मी कॉइन गोल्ड प्लेटेड बैंगल
टेंपल जूलरी में आपको ये कॉमन लक्ष्मी पैटर्न तो आसानी से दिख जाएगी। ये कंगन हाथों पर बहुत सुंदर और शाही लगते हैं। शादी में पहनने के लिए एक ऐसी डिजाइन जरूर होनी चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर शेप गोल्ड प्लेटेड बैंगल
स्क्वायर शेप में इस तरह की बैंगल बहुत कम ही देखने को मिलती है। हाथों को सुंदर बनाना है, तो इस तरह के शेप में गोल्ड प्लेटेड टेंपल बैंगल बहुत खूबसूरत है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लक्ष्मी-गणेश डिजाइन टेंपल बैंगल
हाथों में इस तरह के कड़े पहन लिए तो फिर कोई भी चूड़ी, कंगन और ब्रेसलेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंगल में सुंदर लक्ष्मी गणेश डिजाइन और पॉलिश इसे रियल गोल्ड लुक दे रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मयूर स्टाइल गोल्ड प्लेडेट कड़ा
हाथों को देना चाहती हैं भारीपन के साथ शाही खूबसूरती तो ये मो डिजाइन में टेंपल कड़ा की गोल्ड प्लेटेड पैटर हाथों को स्टाइलिश बनाने के लिए काफी है।