घर में अगर पोती की पैदाइश हुई है, तो दादी को दिल खोलकर प्यार लुटाना चाहिए। यहां पर दो गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस दिए गए हैं, जिसे दादी अपनी पोती को दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर ब्लैक बीड्स ब्रेसलेट विद रिंग
पोती को नजर से बचाने के लिए आप ब्लैक बीड्स से सजा यह सिल्वर ब्रेसलेट पहनाएं। इसमें जड़ाऊ नग वाली रिंग लगी है, जिस पर ‘श्री’ और ‘स्वास्तिक’ के पारंपरिक डिजाइन बने हैं।
Image credits: aditya jeweller/pinterest
Hindi
हार्ट शेप गोल्ड ब्रेसलेट विद रिंग
गोल्ड का हार्ट-शेप ब्रेसलेट डिजाइन कभी आउटडेटेड नहीं होता। आपकी पोती इसे बड़े होने तक आराम से पहन सकेगी। यह पैटर्न 5 ग्राम के अंदर आसानी से बनकर तैयार हो जाता है।
Image credits: ms_rawaljewellers01
Hindi
मिकी फेस गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन
यह गोल्ड फिनिश वाला ब्रेसलेट-रिंग सेट बच्चों के लिए खास तरह से बनाया गया है। इसकी क्यूट मिकी-फेस डिजाइन और फ्लोरल डिटेलिंग इसे फेस्टिव और डेली दोनों लुक में आकर्षक बनाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर ब्रेसलेट विद टेडी डिजाइन
यह सिल्वर ब्रेसलेट ब्लैक बीड्स और प्यारे चार्म के साथ बेबी हैंड्स पर बेहद क्यूट लगता है। रिंग से जुड़ा इसका नाजुक डिजाइन नजर उतारने के साथ स्टाइलिश टच भी देता है।
Image credits: aditya jeweller/pinterest
Hindi
ब्लैक बीड्स ब्रेसलेट
दो छोटे-छोटे पैरों के डिजाइन के साथ बना ब्लैक बीड्स ब्रेसलेट बहुत पसंद किए जाते हैं। अपनी पोती के दोनों हाथों में इस तरह का ब्रेसलेट पहनाकर रखें।