925 Silver और 950 Silver का फर्क जानना जरूरी है। दोनों असली चांदी होती हैं, लेकिन बड़ा अंतर है। सही समझ होने से आप सिल्वर जूलरी में पैसे भी बचा पाएंगी और टिकने वाली चीज खरीद पाएगी।
925 सिल्वर को Sterling Silver भी कहा जाता है। इसमें 92.5% शुद्ध चांदी और लगभग 7.5% कॉपर या अन्य मेटल मिलाया जाता है।
950 सिल्वर में 95% शुद्ध चांदी होती है, इसलिए यह 925 से ज्यादा प्योयर मानी जाती है। इसमें मेटल की मिलावट कम होती है, इसलिए यह ज्यादा सॉफ्ट होती है।
अगर डेली यूज करना है तो 925 Silver Best है। रोज पहनने के लिए टिकाऊ, मजबूत और बजट-फ्रेंडली है। इसलिए 925 सबसे भरोसेमंद ऑप्शन है।
अगर ब्राइडल या ओकेजनल जूलरी है तो 950 Silver Good Option है। 950 की शाइन, softness और detailing इसे ब्राइडल सेट, हेवी इयररिंग्स और डिजाइनर ब्रेसलेट के लिए परफेक्ट बनाती है।