Hindi

925 Vs 950 चांदी, कौन-सी सिल्वर जूलरी बनवाने के लिए बेस्ट?

Hindi

925 Silver और 950 Silver का फर्क

925 Silver और 950 Silver का फर्क जानना जरूरी है। दोनों असली चांदी होती हैं, लेकिन बड़ा अंतर है। सही समझ होने से आप सिल्वर जूलरी में पैसे भी बचा पाएंगी और टिकने वाली चीज खरीद पाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्या होती है 925 Silver?

925 सिल्वर को Sterling Silver भी कहा जाता है। इसमें 92.5% शुद्ध चांदी और लगभग 7.5% कॉपर या अन्य मेटल मिलाया जाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

925 सिल्वर के फायदे

  • ज्यादा स्ट्रॉन्ग और टफ होती है
  • डेली यूज जूलरी, ब्रेसलेट, रिंग, चैन के लिए परफेक्ट
  • जल्दी बिगड़ती या मुड़ती नहीं
  • बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड यही की है
Image credits: Asianet News
Hindi

925 सिल्वर की कमियां

  • थोड़ी-बहुत टार्निशिंग (काला पड़ना) जल्दी हो सकती है
  • बहुत हाई-एंड फाइन जूलरी के लिए उतनी प्रीमियम नहीं मानी जाती
Image credits: Facebook
Hindi

क्या होती है 950 Silver?

950 सिल्वर में 95% शुद्ध चांदी होती है, इसलिए यह 925 से ज्यादा प्योयर मानी जाती है। इसमें मेटल की मिलावट कम होती है, इसलिए यह ज्यादा सॉफ्ट होती है।

Image credits: instagram- Khushbu Jewellers
Hindi

950 Silver के फायदे

  • ज्यादा प्योर यानी चमक बेहतर
  • डिजाइनर और हैंडक्राफ्टेड जूलरी में शानदार फिनिश
  • फाइन डिटेल वाले काम में बढ़िया
Image credits: pinterest
Hindi

950 Silver की कमियां

  • बहुत नरम (soft) होने के कारण जल्दी मुड़ने या स्क्रैच होने का खतरा
  • डेली यूज़ जूलरी के लिए उतनी स्ट्रॉन्ग नहीं
  • 925 से थोड़ी कीमत ज्यादा
Image credits: instagram
Hindi

कौन-सी सिल्वर जूलरी के लिए बेस्ट

अगर डेली यूज करना है तो 925 Silver Best है। रोज पहनने के लिए टिकाऊ, मजबूत और बजट-फ्रेंडली है। इसलिए 925 सबसे भरोसेमंद ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल के लिए 950 Silver

अगर ब्राइडल या ओकेजनल जूलरी है तो 950 Silver Good Option है। 950 की शाइन, softness और detailing इसे ब्राइडल सेट, हेवी इयररिंग्स और डिजाइनर ब्रेसलेट के लिए परफेक्ट बनाती है।

Image credits: Instagram jhaanjhariya

नातिन की छठी में नाना दें 6 सिल्वर के मजबूत तोहफे, जीवनभर रखेगी याद

कम दाम में लोहे सी मजबूती, चुनें मेंस सिल्वर रिंग की फैंसी डिजाइन

1K में होगी चांदी! बेबी गर्ल को दिलाएं सिल्वर बैंगल

Gold Ring का गया जमाना, रीगल लुक के लिए चुनें अफगानी रिंग