Gold Ring का गया जमाना, रीगल लुक के लिए चुनें अफगानी रिंग
jewellery Nov 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
अफगानी रिंग
सोने की अंगूठी बनवाना महंगा खर्चा है। ऐसे में क्यों फैशन के साथ बजट बचाते हुए पहनें अफगानी सिल्वर रिंग, जिन्हें ऑनलाइन-ऑफलाइन 200-500रु में मिल जाएगी और हर आउटफिट संग खास लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड शेप रिंग डिजाइन
कई सारी अंगूठी पहनने की बजाय आप जालीकटवर्क पर ऐसी लार्ज शेप राउंड रिंग पहन सकती हैं। ये हर ड्रेस संग एलीगेंट लुक देगी। Meesho-Amazon पर इसकी ढेरों वैरायटी 150-250रु में मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड रिंग लेटेस्ट
मांडला आर्ट, फ्लैट क्लचर और फिलिग्री वर्क संग आने वाली ये अंगूठी 100रु तक मिल जाएगी। जिसे आप इंडो वेस्टर्न- एथनिक और कुर्ती संग वियर कर रीगल लुक पा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ मून रिंग डिजाइन सिल्वर
फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो हाफ मून पर्ल रिंग ज्वेलरी कलेक्शन में एड करें। ये कलाई से लेकर हाथ को कलर करती है। इसे वियर कर रही हैं तो बैंगल बिल्कुल सोबर पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्री पीस अंगूठी की डिजाइन
बोहो डिजाइन वाली ये थ्री पीस ऑक्सीडाइज्ड रिंग महिलाओं के साथ यंग गर्ल्स को खूब भा रही है। आप इसे नेकपीस और इयररिंग्स के साथ 500रु तक खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क रिंग
मोटिफ वर्क वाली मिरर अफगान हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाती है। आप इसे फ्लोरल और बारीक फिलिग्री वर्क चुन सकती है। ऐसे रिंग कलरफुल बैंगल संग खूबसूरत लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
घुंघरू वाली रिंग ऑक्सीडाइज्ड
फ्लोरल सनबर्स्ट डिजाइन पर घुंघरू वाली ये अंगूठी पहनने के बाद कुछ और कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे ऑक्सिडाइज्ड या एंटीक लुक पर कैरी कर सकती हैं।