अगर आपकी बिटिया बार-बार गोल्ड रिंग की जिद कर रही है, लेकिन आप भारी-भरकम खर्च नहीं करना चाहतीं, तो 1 ग्राम गोल्ड रिंग सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। देखें 1gm गोल्ड रिंग के बेस्ट डिजाइंस।
A, S, K, R… बिटिया के नाम का पहला अक्षर वाली शुरुआती अल्फाबेट रिंग (Initial Alphabet Gold Ring) भी लेटेस्ट और पर्सनलाइज्ड लुक देगी। 1gm में ये पतली गोल्ड बैंड बन जाएगी।
छोटी बच्चियों के नन्हे हाथों पर फूल वाला डिज़ाइन बहुत सुंदर लगता है। एडजस्टेबल पैटर्न के साथ आने वाली ये फ्लावर पेटल मिनी रिंग (Mini Flower Petal Ring) परफेक्ट है।
बहुत स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने वाला यह ट्विन बॉल स्टोन गोल्ड रिंग डिजाइन भी परफेक्ट है। दोनों सिरों पर गोल्ड बॉल रहती है। ये नन्हे हाथ में बेहद ग्रेसफुल लगेगी।
कुछ हटकर डिजाइन चाहिए तो आपको ऐसी ईविल आई गोल्ड रिंग देखनी चाहिए। ये बहुत ही यूनिक लुक देगी और 1gm में यह डिजाइन आसानी से बन जाएहा।
बच्चों के लिए हार्ट डिजाइन हमेशा से फेवरिट रहता है। ऐसे में आप उसे टिनी हार्ट गोल्ड रिंग (Tiny Heart Gold Ring) दें। ये सिंपल और एवरीडे वियर के लिए बेस्ट है।
रंग-बिरंगे स्टोन के साथ आप बिटिया के लिए इस तरह की मिनी लीफ गोल्ड रिंग भी बनवा सकती हैं। यह डिजाइन हर बच्ची की खुशी बढ़ा देता है। 1gm में ये बहुत हल्का और टिकाऊ ऑप्शन है।
स्टोन रिंग हर उम्र में खूबसूरत लगती है। बच्चों पर तो ये और भी ज्यादा सुंदर लगेगी। रोजाना पहनने में भी ये रिंग बहुत टिकाऊ रहेगी। ये देखने में एस्थेटिक लगेगी।