Hindi

अध्यात्म के साथ फैशन भी, पहनें कछुआ रिंग की 7 फैंसी डिजाइन

Hindi

डबल कछुआ रिंग

एस्ट्रोलॉजी के साथ फैशन के साथ बिठाना चाहती हैं तालमेल, तो आप ऐसी सुंदर सी डबल कछुआ रिंग भी ले सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और हाथों को क्लासी लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज कछुआ रिंग

ऑक्सीडाइज कछुआ रिंग भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, अगर आपको सिल्वर में नहीं चाहिए, तो उसे ऑक्सीडाइज पैटर्न में बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर कछुआ रिंग

अगर आपको ज्योतिष ने सिल्वर कछुआ रिंग पहनने को कहा है, तो आप ऐसी सुंदर और क्यूट सी मिनिमल लुक में चांदी की कछुआ भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल कछुआ रिंग

हाथों में भारी लुक नहीं चाहिए और कुछ सिंपल, सोबर सा डिजाइन देख रही हैं, तो आप रेगुलर वियर के लिए मिनिमल कछुआ रिंग भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रास कछुआ रिंग

ब्रास में ये बीच टर्टल रिंग भी काफी सुंदर और यूनिक लग रहा है। इस तरह की रिंग बीच वियर ही नहीं रेगुलर वियर के लिए भी सुंदर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क कछुआ रिंग

स्टोन का बारीक काम और व्हाइट के साथ ग्रीन स्टोन की जुगलबंदी कछुआ रिंग को लग्जरी लुक दे रही है। रिंग की ये डिजाइन पहनने में बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन कछुआ रिंग

बहुत से लोगों को गोल्ड के कछुआ रिंग पहनने को सजेस्ट किया जाता है, ऐसे में आप इस तरह की खूबसूरत कछुआ रिंग की डिजाइन गोल्ड में ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

कानों को मिलेगा एस्थेटिक लुक, चुनें बंगाली झुमका की वजनदार डिजाइन

सोनम कपूर का इयररिंग्स कलेक्शन 300रु में करें ट्राई!

खरा सोना नहीं, गोल्ड प्लेटेड चंद्रकोर मंगलसूत्र से बढ़ाएं सुहाग का मान

पैरों की शान बढ़ाएं, 8 Latest American Diamond बिछिया सिर्फ ₹300 में