एस्ट्रोलॉजी के साथ फैशन के साथ बिठाना चाहती हैं तालमेल, तो आप ऐसी सुंदर सी डबल कछुआ रिंग भी ले सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और हाथों को क्लासी लुक देगा।
ऑक्सीडाइज कछुआ रिंग भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, अगर आपको सिल्वर में नहीं चाहिए, तो उसे ऑक्सीडाइज पैटर्न में बनवा सकती हैं।
अगर आपको ज्योतिष ने सिल्वर कछुआ रिंग पहनने को कहा है, तो आप ऐसी सुंदर और क्यूट सी मिनिमल लुक में चांदी की कछुआ भी ले सकती हैं।
हाथों में भारी लुक नहीं चाहिए और कुछ सिंपल, सोबर सा डिजाइन देख रही हैं, तो आप रेगुलर वियर के लिए मिनिमल कछुआ रिंग भी ले सकती हैं।
ब्रास में ये बीच टर्टल रिंग भी काफी सुंदर और यूनिक लग रहा है। इस तरह की रिंग बीच वियर ही नहीं रेगुलर वियर के लिए भी सुंदर है।
स्टोन का बारीक काम और व्हाइट के साथ ग्रीन स्टोन की जुगलबंदी कछुआ रिंग को लग्जरी लुक दे रही है। रिंग की ये डिजाइन पहनने में बहुत खूबसूरत लगेगी।
बहुत से लोगों को गोल्ड के कछुआ रिंग पहनने को सजेस्ट किया जाता है, ऐसे में आप इस तरह की खूबसूरत कछुआ रिंग की डिजाइन गोल्ड में ले सकती हैं।
कानों को मिलेगा एस्थेटिक लुक, चुनें बंगाली झुमका की वजनदार डिजाइन
सोनम कपूर का इयररिंग्स कलेक्शन 300रु में करें ट्राई!
खरा सोना नहीं, गोल्ड प्लेटेड चंद्रकोर मंगलसूत्र से बढ़ाएं सुहाग का मान
पैरों की शान बढ़ाएं, 8 Latest American Diamond बिछिया सिर्फ ₹300 में