डबल लेयर में झुमका की ये बंगाली डिजाइन, अपनी खूबसूरत और यूनिक कारीगरी के कारण हर झुमका लवर को पसंद आएगी।
Image credits: Pinterest (A-sirkar)
Hindi
कैरी झुमका डिजाइन
यूनिक, स्टाइलिश और ट्रेडिशनल तीनों को कॉम्बो चाहिए, तो आप इस तरह की खूबसूरत कैरी पैटर्न में झुमका ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest (A-sirkar)
Hindi
कनौटी झुमका
कनौटी झुमका भी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर होती है। इस तरह कानों को भरने और खूबसूरती से सवांरने के लिए इस तरह की झुमाका सेट जरूर लें।
Image credits: Pinterest (A-sirkar)
Hindi
ईयरकफ झुमका
ईयरकफ झुमका की ये स्टाइलिश और क्लासी डिजाइन हर किसी को एक बार लाइफ में जरूर पहननी चाहिए। ये डिजाइन दिखने में जितनी सुंदर है पहनने के बाद कानों में उतनी शानदार लगेगी।
Image credits: Pinterest (A-sirkar)
Hindi
झुमका विथ पर्ल ईयर चेन
आजकल ईयरचेन काफी ट्रेंड में है और ऐसे में इस तरह की झुमके के साथ वाली ये डिजाइन आपकी साड़ी और लहंगे की सुंदरता में लगाएगी चार चांद।
Image credits: Pinterest (A-sirkar)
Hindi
झुमका विथ पासा
बंगाली जूलरी में पास एक तरह का गोल या चौकर कान का टॉप्स जैसी जूलरी है, जिसके साथ झुमके की ये खूबसूरत पीस एक में डबल खूबसूरती दे रही है।