हाथों से पूरा होगा सोलह श्रृंगार, पहनें मंगलसूत्र बैंगल डिजाइन
jewellery Nov 19 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड बैंगल डिजाइन
गले में सुहाग की निशानी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ज्वेलरी कलेक्शन अपडेट करते हुए चुनें मंगलसूत्र स्टाइल ब्लैक बैंगल, जो हर तरह की चूड़ी के साथ मैच करेंगे और सुहागन लुक पूरा करेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंगलसूत्र कड़ा डिजाइन
300 रुपए तक चूड़ी और एडजेस्टबल पैटर्न पर ऐसे काले मोतियों वाली बैंगल्स खरीदे जा सकते हैं। इन्हें लाल-पीली, हरी य किसी भी रंग की चूड़ी संग पहनें। ये पार्टी से डेली के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कड़ा डिजाइन लेटेस्ट
काले मनकों के साथ बारीक नक्काशी कमाल लग रही है। यहां सोने की चूड़ियों पर काले रंग के मोतियों की डिटेलिंग है, जो खूबसूरती बढ़ा रही है। 200-350रु तक ऐसे बैंगल खरीदे जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड ब्लैक बैंगल
मॉडर्न+ट्रेडशनल चूड़ियों का बेस्ट मैच देते हुए ऐसे बैंगल सेट हर महिला के पास होने चाहिए ये दक्षिण भारत बीडेड फिलिग्री वर्क से इंस्पायर्ड हैं। ऐसे कंगन 500रु की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोती वाले कड़ा डिजाइन
मंगलसूत्र की मोतियों और गोल्ड प्लेटेड वर्क कॉम्बिनेशन हाथों की खूबसूरती 100% ज्यादा बढ़ा देगा। इसे आप चूड़ी और विदआउट कंगन भी पहना जा सकता है। बाजार में 150-200रु तक ये मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक स्टोन बैंगल्स
ब्रास AD वर्क और कांच के ब्लेक स्टोन पर ऐसे कड़े शादी-पार्टी में कमाल का लुक देंगे। आप इन्हें सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ पहनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। साथ में मैचिंग रिंग कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन स्टड बैंगल्स
तन्मनिया कड़ा या मंगलसूत्र बैंगल्स की ये डिजाइन पारंपरिक समावेश के साथ आते हैं। जहां दानदारे स्टड स्टोन का यूज हुआ है। आप इन्हें गोल्ड और एडी वर्क पर खरीद सकती हैं।