Hindi

दिल की बात कहें दिलवाले अंदाज में, 1 ग्राम गोल्ड के हार्ट पेंडेंट लें

Hindi

प्रपोज करने के लिए बेस्ट है हार्ट शेप्ड पेंडेंट

आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो अंगूठी की जगह इस बार अपने दिल की बात करने के लिए हार्ट शेप पेंडेंट लेकर जाए, फिर देखें कि कैसे वो शादी के लिए झटपट हां कर देती हैं।

Image credits: Instagram@jewelsmars
Hindi

एडजेस्टेबल चेन हार्ट शेप्ड पेंडेंट

आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए इस तरह से एडजेस्टेबल गोल्ड चेन ले सकते हैं, जिसमें दो छोटे-छोटे हार्ट के पेंडेंट दिए हुए हैं। इससे आप चेन को एडजस्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@jewelsmars
Hindi

डायमंड+हार्ट शेप्ड पेंडेंट

दिल के आकार में ऐसे छोटे से गोल्ड पेंडेंट में आप एक सॉलिटेयर डायमंड लगवाकर इसे और ज्यादा खूबसूरत और प्रेशियस बना सकते हैं।

Image credits: Instagram@jewelsmars
Hindi

स्टोन वर्क हार्ट शेप पेंडेंट

इस तरह की डिजाइन मॉडर्न गर्ल्स के ऊपर बहुत अच्छी लगेगी। जिसमें एक हार्ट शेप की आउटर लेयर देकर बीच में व्हाइट कलर का स्टोन लगा है। साथ में चार्म्स में भी छोटा सा हार्ट दिया है।

Image credits: Instagram@jewelsmars
Hindi

हार्ट शेप्ड पेंडेंट विद पर्ल्स

मोतियों से जड़ा हुआ इस तरीके का छोटा सा हार्ट शेप पेंडेंट भी आप ले सकते हैं, जिसमें व्हाइट कलर का स्टोन वर्क किया हुआ है। साथ में गोल्ड की चेन नीचे हैंगिंग में भी दी गई है।

Image credits: Instagram@jewelsmars
Hindi

रेड हार्ट शेप्ड पेंडेंट

अगर आप अपने दिल की बात अपनी गर्लफ्रेंड को बताने जा रहे हैं, तो इस तरीके से गोल्ड बेस में रेड कलर का हार्ट शेप का छोटा सा पेंडेंट चेन के साथ गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@jewelsmars
Hindi

डायमंड और रूबी हार्ट शेप्ड पेंडेंट

डायमंड और रूबी के स्टोन लेकर आप इस तरह से उसे हार्ट शेप में ज्वाइंट करवा कर एक मॉडर्न और यूनिक डिजाइन का पेंडेंट भी अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram@jewelsmars

Nose Pin से करें भांजी का स्वागत, 3K में खरीदें न्यू डिजाइन

Gold Mangtikka: 5-10 ग्राम सोने के मांग टीका की न्यू डिजाइन

डेली वियर सिल्वर पायल डिजाइंस, बहन के लिए भाई की तरफ से परफेक्ट गिफ्ट

हाईनेक से लेकर स्वेटर तक में दिखेंगी रॉयल क्वीन, पहनें नेकलेस के 6 डिजाइन