Hindi

हाईनेक से लेकर स्वेटर में दिखेंगी रॉयल क्वीन, चुनें नेकलेस के 6 डिजाइन

Hindi

लेयर्ड अमेरिकन डायमंड नेकलेस

शिल्पा शेट्टी ने हाईनेक के साथ चमकता हुआ लेयर्ड अमेरिकन डायमंड नेकलेस वियर किया है। स्टेटमेंट नेकलेस के साथ इयररिंग्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

हाईनेक में पहनें पर्ल नेकलेस

आप हाईनेक के साथ पर्ल नेकलेस पहन सज सकती हैं। पर्ल नेकलेस के साथ आपको सर्कल पेंडेंट भी डालना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

लेयर्ड गोल्ड प्लेटेड चेन

लेयर्ड गोल्ड प्लेटेड चेन दिखने में काफी फैंसी लग रही है। आप छोटी से लेकर बड़ी चेन में पसंद के लॉकेट डाल सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन नेकलेस

ठंड है तो क्या हुआ नेकलेस इसमें भी आपकी खूबसूरती बढ़ाएगा ही। आप कुंदन के नेकलेस पहन सज जाएं।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल नग का करें चुनाव

आप कुंदन के साथ अपनी ड्रेस से मैचिंग नग का चुनाव कर सकती हैं। स्वेटर के रंग से मैच नग ज्वेलरी लुक को खास बनाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज मल्टीलेयर नेकलेस

आप ऑक्सिडाइज मल्टीलेयर नेकलेस को खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनकर सज सकते हैं। साथ में इयररिंग्स न पहनें।

Image credits: instagram

10K में भारीपन+खूबसूरती, चुनें सिल्वर नेकलेस के 7 प्रीमियम डिजाइन

चांदी भी देगी ट्रेंडी Vibe, Oxidized silver में पहनें 8 क्लासी मटर माला

1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड रिंग, हाथों को मिलेगा सोने वाला ग्लो

Beads Payal: घुंघरू पायल हुआ पुराना, नई बहू को दें ट्रेंडी बीड्स पायल