Hindi

1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड रिंग, हाथों को मिलेगा सोने वाला ग्लो

Hindi

साउथ इंडियन जड़ाऊ रिंग

साउथ इंडियन जड़ाऊ रिंग की ये डिजाइन हाथों में हूबहू गोल्ड की पीस लगेगी। आप इस तरह के कुंदन और स्टोन जड़ाऊ डिजाइन गोल्ड प्लेटेड में ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर शेप गोल्ड प्लेटेड रिंग

रेगुलर फ्लावर या स्टोन डिजाइन से अलग कुछ चाहिए, तो आप इस तरह स्क्वायर शेप में रिंग की खूबसूरत डिजाइन भी चुन सकती हैं। ये काफी शानदार और सुंदर डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन गोल्ड प्लेटेड रिंग

फ्लावर डिजाइ में इश तरह की रिंग एवग्रीन ट्रेंड में रहती है। हाथों को ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं, तो इस तरह के स्टेटमेंट पीस कम में रियल गोल्ड वाली ब्यूटी देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन गोल्ड प्लेटेड रिंग

हाथों को देना चाहती हैं स्टेटमेंट लुक तो आप इस तरह की सुंदर मोर डिजाइन में गोल्ड प्लेटेड रिंग भी ले सकती हैं। ये पहनने के बाद काफी शानदार और सुंदर लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी गोल्ड प्लेटेड रिंग

मीनाकारी गोल्ड प्लेटेड रिंग की ये डिजाइन प्योर गोल्ड की तरह लगेगी, साथ ही ये हाथों को भारी और खूबसूरत लुक भी देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैरी शेप गोल्ड प्लेटेड रिंग

ट्रेडिशनल और क्लासी लुक चाहिए तो आप इस तरह कैरी शेप में गोल्ड प्लेटेड रिंग ले सकती हैं। ये सिर्फ बड़ी ही नहीं पहनने के बाद हाथों को स्टेटमेंट लुक भी देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप गोल्ड प्लेटेड रिंग

हाथों को रॉयल और क्लासी लुक देना चाह रही हैं, तो आप इस तरह खूबसूरत गोल्ड प्लेटेड रिंग में राउंड शेप डिजाइ ले सकती हैं। ये पहनने के बाद हाथों को भरा-भरा दिखाती है।

Image credits: Pinterest

Beads Payal: घुंघरू पायल हुआ पुराना, नई बहू को दें ट्रेंडी बीड्स पायल

छोटे गोल्ड इयररिंग, डेली वियर में भी नहीं घिसेंगी 7 डिजाइंस

आर्टिफिशियल इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइंस, 300 में पाएं 30k वाला रुबाब

सस्ते में हीरे सी चमक ! खरीदें सिल्वर मंगलसूत्र न्यू डिजाइन