Hindi

सस्ते में हीरे सी चमक ! खरीदें सिल्वर मंगलसूत्र न्यू डिजाइन

Hindi

चांदी का मंगलसूत्र डिजाइन

सोने का भाव आसमान छू रहा है। 22kt Gold पर मंगलसूत्र बनवाना आसान नहीं है। इसलिए स्मार्ट च्वाइस अपनाते हुए खरीदें चांदी मंगलसूत्र, जो असल डायमंड सा लगता है और लुक भी कमाल देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र सिल्वर

ज्यादा पैसे नहीं है तो काले मोतियों पर मंगलसूत्र खरीदें। यहां चिक मोटिफ फ्लावर को बड़े से सिल्वर मोती संग अटैच किया गया है। लॉन्ग-शॉर्ट पर सुनार के यहां इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बीड सिल्वर मंगलसूत्र

2000रु की रेंज में काले मोतियों पर हैवी चांदी लॉकेट के साथ आने वाला ये मंगलसूत्र प्यारा लगेगा। यहां तो इसे सिंपल रखा गया है, आप चाहें तो मल्टीकलर स्टोन और मीनाकारी वर्क चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन

एंजल विंगस+ट्रेडिशनल मोती कॉम्बिनेशन वाला ये मंगलसूत्र शानदार लुक दे रहा है। इसमें जिरकॉन मोती कट्स और ड्रॉप स्टोन गले को रिच और स्टिनिंग लुक दे रहा है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

हैवी लॉन्ग मंगलसूत्र चांदी का

सिल्वर-ब्लैक मोतियों पर मॉर्डन टच वाला ऐसा मंगलसूत्र हर आउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देगा। यहां कंटेप्रेरी पैटर्न पर स्टड कट लगे हैं। साथ में बड़ा सा लॉकेट खूबसूरती और बढ़ा रहा है।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

फैंसी मंगलसूत्र शॉर्ट सिल्वर

डेली वियर से शादी-पार्टी तक शॉर्ट मंगलसूत्र गॉर्जियस लुक देते हैं। यहां पर काले-चांदी की मोतियों के साथ फ्लोलर मोटिफ लॉकेट इटरलॉक है। 3K तक ऐसी सुहाग की निशानी खरीदी जा सकती है।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

सिल्वर मंगलसूत्र विद लॉकेट

हैवी ज्वेलरी पसंद हैं वॉर्डरोब में काले मोतियों पर आने वाला ऐसा स्टोन वर्क मंगलसूत्र चुनें। यहां बड़ा सा मीनाकारी नग+स्टोन वर्क इसकी शान और ज्यादा बढ़ा रहा है। 

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers

मल्लिका सी बढ़ जाएगी गले की शान! चुनें कुंदन रूबी के 6 नेकलेस डिजाइन

ममता का अनमोल धागा ! न्यू मॉम पहनें गोल्ड चेन नेकलेस

दामाद के हाथ नहीं लगेंगे खाली, शगुन में पहनाएं 7 फैंसी गोल्ड ब्रेसलेट

500rs में पाएं क्वीन लुक, ट्राई करें 3D गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स डिजाइंस