Hindi

ममता का अनमोल धागा! न्यू मॉम पहनें गोल्ड चेन नेकलेस

Hindi

न्यू खरीदें फैंसी चेन नेकलेस

आप न्यू मॉम हैं तो खुद को तोहफा देते हुए खरीदें सोने की डिजाइन, जो फैशन संग मां होने का खूबसूरत एहसास भी कराएगा। आज हम आपके लिए ऐसी ही डिजाइन लेकर आए हैं, जो 5 ग्राम में बन जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन विद हैवी पेंडेट

पहली बार मां बनने का अहसास खास होता है। आप भी गले में सिंपल सी सोने की चेन को ऐसे मदर-बेबी लॉकेट के साथ टीमअप करें। दोनों चीजें 5-7 ग्राम गोल्ड में बनकर तैयार हो जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

महिलाओं के लिए गोल्ड चेन

अगर ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहती हैं तो घर पर रखी किसी भी चेन के साथ न्यू बॉर्न बेबी के फुट प्रिंट या फिर उन्हें हग करते हुए लॉकेट पहनें, ये सुंदर लगने के साथ बजट में फिट बैठेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन लेटेस्ट डिजाइन विद लॉकेट

फैशन और प्यारा एक साथ कैरी करते हुए गोल्ड चेन विद लॉकेट चुना जा सकता है। रोलिंग चेन सोबर होती है,जिसे आप 3d चेन पेंडेंट संग स्टाइल करें। ये वेस्टर्न-एथनिक सभी के साथ प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुट प्रिंट गोल्ड चेन डिजाइन

डेनटी चेन संग जिरिकॉन वर्क बेबी फुट प्रिंट लॉकेट प्यार और ममता बखूबी दिखाएगा। आप इसे स्टड इयररिंग्स के साथ पहनें। ऐसे चेन-पेंडेंट कस्टमाइझ कराना ज्यादा बेहतर रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की चेन की डिजाइन

अगर ज्यादा पैसे नहीं खर्चा करना चाहते हैं तो 18KT Gold पर ऐसी चेन विद पेंडेंट खरीदें। यहां डेनिटि फिलिग्री चेन को राउंड शेप और फुट प्रिंट लॉकेट के साथ टीमअप किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी गोल्ड चेन लॉकेट डिजाइन

5 ग्राम सोने की चेन संग ऐसा लॉकेट बहुत प्यारा लगेगा। यहां फुट प्रिंट पर बच्चे का बर्थ डेट और मंथ लिखा हुआ है। आप भी ऐसा ही कुछ अपने लिए बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

दामाद के हाथ नहीं लगेंगे खाली, शगुन में पहनाएं 7 फैंसी गोल्ड ब्रेसलेट

500rs में पाएं क्वीन लुक, ट्राई करें 3D गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स डिजाइंस

TV की राधा सी खूबसूरत लगेगी बिटिया रानी, 1 ग्राम में बनवा दें सेंटर नोज रिंग

मजबूती+इनवेस्टमेंट, न्यू बॉर्न बेबी को दें गोल्ड चेन की 7 फैंसी डिजाइन