इंडियन ट्रेडिशन में नाक के बीच में नोज रिंग पहनने का विशेष महत्व होता है। ये न केवल खूबसूरती में चार चांद लगाती है, बल्कि बहुत शुभ भी मानी जाती है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
हैंगिंग नोज रिंग डिजाइन
आप अपनी नाक के बीच में इस तरह से एक से डेढ़ ग्राम में हैंगिंग वाली नोज रिंग बनवा सकती हैं। ये चेहरे को बहुत ही खूबसूरत लुक देगी।
Image credits: Gemini AI
Hindi
मीनाकारी और पर्ल डिजाइन नोज रिंग
रेड कलर की मीनाकारी डिजाइन वाली नोज रिंग भी आप चुन सकती है, जिसमें हैंगिंग में मोती का एक ड्रॉपलेट लगा हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अमेरिकन डायमंड नोज रिंग डिजाइन
अगर आप ट्रेडिशनल नथ में मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो इस तरह से सेंटर नोज रिंग में अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग और हैंगिंग ड्रॉपलेट वाली रिंग चुन सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन वर्क नोज रिंग बनवाएं
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप सेंटर नोज रिंग में इस तरह से कुंदन के स्टड्स वाली सिंपल और एलिगेंट नोज रिंग भी बनवा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लासी सेंटर नोज रिंग डिजाइन
अगर आप सिंपल और एलिगेंट नोज रिंग सेंटर में पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से एक रिंग में गोल्ड के राउंड शेप वाली रिंग चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजेस्टेबल नोज रिंग डिजाइन
अगर आप नाक में छेद नहीं करवाना चाहती और एडजेस्टेबल नोज रिंग पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की रिंग चुन सकती हैं। जिसमें बीच में एक डायमंड का हैंगिंग भी लगा हुआ है।