Hindi

सिल्वर जूलरी में 7 बेस्ट गिफ्ट आइडिया, गर्ल चाइल्ड के जन्म पर दें

Hindi

7 बेस्ट सिल्वर जूलरी गिफ्ट

यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 7 बेस्ट सिल्वर जूलरी गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें आप आसानी से बजट में खरीद सकते हैं और रिश्तेदारी में भी आपकी तारीफ होगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर पायल

बेटी के जन्म पर सिल्वर पायल सबसे क्लासिक और बेस्ट गिफ्ट माना जाता है। हल्की घंटियों वाली पायल न्यूबॉर्न के लिए बिल्कुल सही रहती है। यह शगुन भी देगा और बेबी के लिए सेफ भी है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर कड़ा डिजाइन

बेबी गर्ल के हाथ में पहनने के लिए हल्का-फुल्का सिल्वर कड़ा खूबसूरत लगता है। इस पर small engraving, नाम का पहला अक्षर या cute charms भी लगवाए जा सकते हैं। यह यादगार बन जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर चेन विद पेंडेंट

एक सिंपल सिल्वर चेन के साथ छोटा-सा पेंडेट बेहद प्यारा लगता है। यह एक खूबसूरत गिफ्ट बन जाएगा। इसे डेली वेयर में भी पहना जा सकता है और स्किन फ्रेंडली भी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर कॉइन गिफ्ट

सिल्वर कॉइन पर बेबी का नाम या जन्म तिथि लिखवाकर गिफ्ट दें। यह हमेशा के लिए एक खूबसूरत यादगार बन जाता है और परिवार में बहुत पसंद किया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर बाली इयरिंग्स

आजकल गर्ल चाइल्ड के लिए बहुत से सिल्वर बाली इयरिंग्स भी आने लगे हैं। यह ना सिर्फ क्यूट लगते हैं बल्कि बेबी के लिए कंफर्टेबल भी रहते हैं। पहनने पर भी यह बहुत सुंदर दिखते हैं।

Image credits: Instagram palmonas_official
Hindi

कस्टमाइज सिल्वर रिंग

अगर आप कुछ अलग और मेमोरेबल देना चाहते हैं, तो एडजस्टेबल सिल्वर रिंग दे सकती हैं। इस पर गर्ल चाइल्ड का नाम और डेट ऑफ बर्थ भी लिखवा सकती हैं। 

Image credits: adobe stock
Hindi

चांदी के भगवान

आप गर्ल चाइल्ड के जन्म पर उसे ऐसे चांदी के भगवान भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह एकदम आध्यात्मिक गिफ्ट रहेगा और बहुत ही शानदार चॉइस बनेगा। 

Image credits: Amazon

लैब में बने डायमंड को कैसे पहचानें?

25K की महंगी गोल्ड बाली लगेगी फीकी, चुनें आर्टिफिशियल हूप के 7 डिजाइन

पायल नहीं कश्मीरी बैंगल के झनकार से गूंजेगा घर, चुनें 7 शानदार डिजाइन

नेकलाइन नहीं वेस्टलाइन का जलवा ! 200रु वाले कमरबंद देंगे सेसी लुक