आप भी पतली कमर अट्रेक्टिव बनाना चाहती हैं तो 200रु की रेंज में आने वाली ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद चुनें। ये हल्की-भारी हर तरह की साड़ी को गॉर्जियस बनाने के साथ ही कमाल का लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कमरबंद की डिजाइन
डैंगलर पैटर्न, क्वाइन बारीक नक्काशी के साथ आने वाली ये ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद नेट-ऑर्गेंजा और प्लेन साड़ियों के साथ खूबसूरत लगेगा। ये स्टेटमेंट पीस है जो स्टर्डी पैटर्न पर आता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल्ट स्टाइल कमरबंद
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बेल्ट कमरबंद यंग गर्ल्स को जमकर भा रहा है। ब्रॉड चेन के साथ बीच में बड़ा सा लॉकेट लगा है। ये मोटिफ वर्क इंस्पायर्ड है, इसे बोल्ड स्टेटमेंट के लिए चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कमरबंद की फोटो लेटेस्ट
200रु की रेंज में ऐसी सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड कमरबंद इंट्रीकेट, मडेलियन और मनके वर्क पर आती है। आप इसे साड़ी-लहंगा और स्कर्ट संग वियर कर सकती हैं। आजकल ऐसी जूलरी डिमांड में हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
झुमका चेन कमरबंद
डबल घुंघरू चेन और झुमका कमरबंद का कॉम्बिनेशन महफिल में सबसे हटकर लुक देगा। इसे हर उम्र की महिला पहन सकती है। ऑक्सीडाइज्ड की बजाय 925 प्योर सिल्वर पर इसकी ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जोधा कमरबंद की डिजाइन
थ्री लेयर में ट्राइबल ऑक्सीडाइज्ड जोधा कमरबंद पहनकर आप रानी-महारानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है। इंट्रीक्रेट पैटर्न विद बीड्स वर्क जानदार लग रहे हैं। आप भी इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
साड़ी पिन कमरबंद
फूल, झुमका, घुंघरू के पैटर्न पर आने वाला ये सिंपल कमरबंद मैरिड वुमन चुन सकती है। आप वेस्ट साइझ पतला दिखाना चाहती हैं तो इसे पतली से चेन संग वियर करें।