Hindi

फैशन और स्टाइल के साथ मजबूती भी, चुनें बैंड टो-रिंग के 7 डिजाइन

Hindi

5 फिंगर बैंड टो रिंग

सिंगल या डबल नहीं, लेकिन पांव के पांचों उंगली के लिए चाहिए टो रिंग, तो आप इस तरह बैंड टो रिंग ले सकती हैं। ये डिजाइन पांव को ट्रेडिशनल लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज बैंड टोरिंग

ऑक्सीडाइज सिल्वर पैटर्न में बैंड टो रिंग भी आप डेली वियर के लिए ले सकती हैं। गोरे पांव पर इस तरह की डिजाइन बहुत खिलती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल बैंड टो-रिंग

पांव को हैवी लुक नहीं देना है और मिनिमल डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह शानदार बैंड टो-रिंग ले सकती हैं। ऑफिस वियर के लिए इस तरह की डिजाइन ट्रेंडी है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन बैंड टो रिंग

गोल्डन बैंड टो रिंग भी आजकल काफी चलन में है, ऑफिस वियर लुक के लिए ये डिजाइन पांव को स्टाइलिश और सोबर लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बैंड टो रिंग

ट्रेंडिशनल पैटर्न में भी आपको बैंड टो रिंग के कई डिजाइन मििल जाएंगे, जिसमें ये फ्लावर डिजाइन वाली आप अपनी मां या सास के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल बैंड टो रिंग

फ्लावर डिजाइन में बैंड टो रिंग इन दिनों काफी पसंद की जा रही हैं। ये टो रिंग पांव को खूबसूरत और फैंसी लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी बैंड टो रिंग

मीनाकारी पेंट के साथ बैंड टो रिंग की ये डिजाइन बहुत सुंदर और स्टाइलिश है। डेलीवियर हो या ऑफिस इस तरह की डिजाइन पांव पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest

कम पैसों में बीवी को करें खुश ! पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट

जूही चावला के 7 ज्वेलरी लुक रीक्रिएट कर, 60 पार भी दिखेंगी गॉर्जियस डीवा

Earrings को हिंदी, संस्कृत और उर्दू में क्या कहते हैं ?

गोल्ड सा फील देंगी स्टेटमेंट आर्टिफिशियल इयररिंग्स ! पार्टी में चुनें 7 डिजाइन