सिंगल या डबल नहीं, लेकिन पांव के पांचों उंगली के लिए चाहिए टो रिंग, तो आप इस तरह बैंड टो रिंग ले सकती हैं। ये डिजाइन पांव को ट्रेडिशनल लुक देंगे।
ऑक्सीडाइज सिल्वर पैटर्न में बैंड टो रिंग भी आप डेली वियर के लिए ले सकती हैं। गोरे पांव पर इस तरह की डिजाइन बहुत खिलती है।
पांव को हैवी लुक नहीं देना है और मिनिमल डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह शानदार बैंड टो-रिंग ले सकती हैं। ऑफिस वियर के लिए इस तरह की डिजाइन ट्रेंडी है।
गोल्डन बैंड टो रिंग भी आजकल काफी चलन में है, ऑफिस वियर लुक के लिए ये डिजाइन पांव को स्टाइलिश और सोबर लुक देगी।
ट्रेंडिशनल पैटर्न में भी आपको बैंड टो रिंग के कई डिजाइन मििल जाएंगे, जिसमें ये फ्लावर डिजाइन वाली आप अपनी मां या सास के लिए ले सकती हैं।
फ्लावर डिजाइन में बैंड टो रिंग इन दिनों काफी पसंद की जा रही हैं। ये टो रिंग पांव को खूबसूरत और फैंसी लुक देता है।
मीनाकारी पेंट के साथ बैंड टो रिंग की ये डिजाइन बहुत सुंदर और स्टाइलिश है। डेलीवियर हो या ऑफिस इस तरह की डिजाइन पांव पर खूब जचेगी।
कम पैसों में बीवी को करें खुश ! पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट
जूही चावला के 7 ज्वेलरी लुक रीक्रिएट कर, 60 पार भी दिखेंगी गॉर्जियस डीवा
Earrings को हिंदी, संस्कृत और उर्दू में क्या कहते हैं ?
गोल्ड सा फील देंगी स्टेटमेंट आर्टिफिशियल इयररिंग्स ! पार्टी में चुनें 7 डिजाइन