Hindi

जूही चावला के 7 ज्वेलरी लुक रीक्रिएट कर, 60 में भी दिखेंगी गॉर्जियस

Hindi

चोकर संग पहनें कुंदन हार

चूही चावला ने कुंदन का चोकर कुंदन के लंबे हार के साथ पहना है। आप भी सूट या साड़ी के साथ ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

माथे पर सजाएं मांगटीका

उम्र 50 हो या फिर 60, पार्टी में जा रही हैं तो जूही चावला की तरह माथे पर स्टेटमेंट मांगटीका सजा खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

जरकन हार और इयररिंग्स

खास मौको पर हल्की के बजाय आप हैवी ज्वेलरी पहन सज सकती हैं।जरकन हार और इयररिंग्स आपको सस्ते में मिल जाएंगी और लुक को इनहेंस करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टटमेंट इयररिंग्स से बदले लुक

आप सूट के साथ स्टेटमेंट कुंदन से लेकर जरकन तक के इयररिंग्स पहन सज सकती हैं। 

Image credits: Juhi Chawla/instagram
Hindi

अमेरिकन डायमंड नेकलेस

रीयल डायमंड के बजाय जूही चावला की तरह आप अमेरिकन डायमंड नेकलेस पहन खुद को सजाएं और तारीफे पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

आर्टिफिशियल चोकर

अगर इंडोवेस्टर्न लुक बढ़ती उम्र में चाहिए तो अपने ज्वेलरी बॉक्स में आर्टिफिशियल चोकर जरूर रखें।

Image credits: instagram

Earrings को हिंदी, संस्कृत और उर्दू में क्या कहते हैं ?

गोल्ड सा फील देंगी स्टेटमेंट आर्टिफिशियल इयररिंग्स ! पार्टी में चुनें 7 डिजाइन

एस्थेटिक लुक पर मर मिटेंगे सैयां, ट्राई करें मनिका विश्वकर्मा सी 8 इयररिंग्स

300 में खरीदें नेकलेस, वेडिंग में मिलेगा लाखों वाला लुक्स