डेली वियर से लेकर पार्टी तक महिलाएं अलग-अलग तरह के इयररिंग्स पहनती है। जिनमें झुमका- स्टड सुई धागा शामिल हैं। ये सदियों से श्रृंगार का अहम हिस्सा है।
Earrings इंग्लिश शब्द है लेकिन आप जानते हैं कि इसे हिंदी में क्या कहा जाता है? अगर नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
हिंदी के साथ संस्कृत मतलब आपको पता होना चाहिए। इयररिंग्स को कहते हैं।
उर्दू में भी इयररिंग्स को अलग नाम से जाना जाता है। इसे आविजा कहते हैं, हालांकि आम भाषा में ज्यादातर लोग इसे बाली कहना पसंद करते हैं।
फैशन के हिसाब मार्केट में गोल्ड झालो, चांदबाली, स्टड, पासा, हूप, डैंगलर्स, टैसल्स, झुमका, टॉप्स समेत इयररिंग्स की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
इस साल पर्ल और स्टड इयररिंग्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं। ये आराम दायक होने के साथ क्लासी और ग्लैमरस लुक देते हैं।
गोल्ड सा फील देंगी स्टेटमेंट आर्टिफिशियल इयररिंग्स ! पार्टी में चुनें 7 डिजाइन
एस्थेटिक लुक पर मर मिटेंगे सैयां, ट्राई करें मनिका विश्वकर्मा सी 8 इयररिंग्स
300 में खरीदें नेकलेस, वेडिंग में मिलेगा लाखों वाला लुक्स
मौसी की शादी में भांजी का होगा फुल जलवा, चुनें 6 स्टाइलिश ज्वेलरी लुक