सिर्फ बड़ों नहीं बल्कि के ऊपर भी चोकर के साथ मैचिंग झुमका अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो सिर्फ चोकर पहनाकर भी अपनी गुड़िया को सजा सकती हैं।
बिटिया ने अगर शादी फंक्शन में सलवार सूट पहना है तो पैरों में कड़ा पायल पहनना न भूलें। ये हैवी होते हैं और पैरों को भरा-भरा दिखाते हैं।
ग्रीन लहंगे और पिंक दुपट्टे में कलरफुल स्टेमेंट मांगटीका आपकी बिटिया को परी सा खूबसूरत दिखाएगा। साथ में रंगीन बैगल्स पहनाएं।
गोल्ड लटकन वाले इयररिंग्स भी लहंगा या सूट के साथ खूब जंचते हैं। आप बिटिया के लिए गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
बेटी के लिए आप कौड़ी और रंगीन ड्रेस से सजे इयररिंग्स भी शादी फंक्शन के लिए चुन सकते हैं। थ्रेड ड्रेस के रंग से मैच करते अच्छे लगेंगे।
बच्चों को कई बार बैगल्स पहनना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में आप मार्केट में मिलने वाले फैंसी ब्रेसलेट को हाथों में पहना शादी फंक्शन के लिए रेडी कर सकते हैं।
महारानी वाला 500 रुपए में पाएं शान, ट्राई करें हुमा कुरैशी सी इयररिंग्स
6 स्टोन स्टडेड सिल्वर पायल डिजाइंस, बेसिक कीमतों में खरीदें
Pahadi Nath: पहाड़ी नथ की 7 डिजाइन, तोले भर की डिजाइन लगेगी हैवी
ननद भी करेगी तारीफ, भाभी मंडप पर पहनाएं फैंसी सिल्वर बिछिया