Hindi

Pahadi Nath: पहाड़ी नथ की 7 डिजाइन, तोले भर की डिजाइन लगेगी हैवी

Hindi

गुलाबी नग और मोती वाली नथ

गुलाबी नग वाली ये नथ भी बहुत सुंदर है, इसे भी आप कम वजन में बनवा सकते हैं और ये पहनने पर बहुत शानदार लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी मोर नथ

मीनाकारी मोर नथ की ये प्यारी डिजाइन आजकल फिर से ट्रेंड में है। ऊपरी डिजाइन में मोती और स्टोन का काम इसे यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुमाउनी मोर नथ

कुमाउनी नथ क ये डिजाइन मोर और लटकन से कंप्लीट की गई है। इसमें बिना किसी तरह के नग, मोती और स्टोन के इसे खूबसूरत डिजाइन दिया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल मोर नथ

नथ में बहुत से लोगों को मोर डिजाइन बहुत पसंद होता है, ऐसे में उन लोगों के लिए ये डबल मोर वाली डिजाइन परफेक्ट और सुंदर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बिग साइज नथ विथ गोल्ड बीड्स

हैवी भरी हुई डिजाइन नहीं चाहिए, लेकिन साइज और पैटर्न कुमाउनी डिजाइन से इंस्पायर्ड हो, तो आप इस तरह की सुंदर पहाड़ी नथ बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीड्स वाली कुमाउनी नथ

बीड्स वाली कुमाउनी नथ की ये खूबसूरत डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिनका बजट एक तोले के करीब है, कम ग्राम ये हैवी लुक वाली डिजाइन शानदार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन वाली कुमाउनी नथ

कुमाउनी नथ में अगर आपको ट्रेडिशनल डिजाइन चाहिए तो इस तरह की लटकन वाली डिजाइन मिल जाएगी, जो बड़ी साइज की होगी लेकिन पहनने में लाइटवेट है।

Image credits: Pinterest

ननद भी करेगी तारीफ, भाभी मंडप पर पहनाएं फैंसी सिल्वर बिछिया

नाक छिदवाने की नो टेंशन, इन 7 No Piercing नोज पिन से पाएं एस्थेटिक लुक

कानों को सजाने का नया ट्रेंड, पहनें सेलेब्स की तरह 7 फैंसी बुगड़ी

किंजल की सास सी लगे जवां! बढ़ती उम्र में पहनें Rupali Ganguly से 6 इयररिंग्स