ननद की शादी होने वाली है तो मंडप के नीचे भाभी राउंड सर्किल नग और स्टोन पर आने वाली बिछिया पहनाएं। सिंगल पीस होकर भी ये भारी लुक दे रही है। बाजार में 3K तक ये मिल जाएगी।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
दुल्हन पायल बिछिया डिजाइन
ननद रानी को खास तोहफा देते हुए आप पायल संग बिछिया पहना सकती हैं। मयूर वर्क पायल संग चेन रिंग बिछिया के साथ इसे अटैच किया गया है। आपको सुनार के यहां ऐसी कई वैरायटी मिल जाएगी।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
लेटेस्ट बिछिया डिजाइन
1500रु का बजट है तो आप राउंड शेप मीनाकारी बिछिया को विकल्प बनाएं। यहां मल्टीकलर नग को स्पाइरल राउंड पर सजाया गया है। साथ में मैचिंग फ्लोरल पायल सेंटर ऑफ अट्रेक्शन हैं।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
फैंसी बिछिया थ्री पीस
फ्लोरल मोटिफ+जिरकॉन नग पर चेन वाली थ्री पीस बिछिया नई दुल्हन के पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। घुंघरू चेन संग फिलिग्री डिटेलिंग ननद रानी को खूब पसंद आएगी।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
सिल्वर बिछिया
गिफ्ट देने के लिए बजट टाइट है तो एलीगेंट+एस्थेटिक लुक देने वाली घुंघर वाली सिंपल बिछिया चुनें। इसे ब्राइडल डिजाइन हैवी पायल संग टीमअप कर खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
सिंगल सेट बिछिया
राउंड बिछिया पैरों को बढ़ा दिखाने के साथ खूबसूरत बनाती है। ननद फैशनेबल है तो ऐसी बिछिया तोहफे देकर उन्हें खुश करें। जोहरी के यहां सिंगल और 3-4पीस सेट पर भी आराम से मिल जाएंगी।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
पाइप वाली बिछिया डिजाइन
पाइप वाली बिछिया हटकर लुक देती है। आप ट्रेडिशनल+फैशन का मेल एक साथ चाहती हैं तो इसे चुनें। जोधा पैटर्न पर आने वाली ऐसी टॉय रिंग शादी-ब्याह के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती हैं।