गोल्ड रॉलिटी देता है तो सिल्वर ग्रेस लेकिन दोनों को खरीदना आसान है। पीले रंग के कड़े सभी के पास होते हैं। ऐसे में फैशन अपग्रेड करते हुए 200रु वाले सिल्वर प्लेटड कड़ा डिजाइन देखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी सिल्वर बैंगल
सिल्वर प्लेटडे ब्रास धातु और मीनाकारी नगों का कॉम्बिनेशन लुक रिफाइंड कर देगा। इसे आप वेलवेट य लाल-नीला जैसी कंट्रास्ट चूड़ियों संग पेयरअप करें। ऑनलाइन इसकी ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
रजवाड़ी सिल्वर कड़ा डिजाइन
300-500रु की रेंज में राजसी लुक देने वाले सिलवर रजवाड़ी कड़ा भी बढ़िया रहेंगी। इन्हें बैंगल और ब्रेसलेट के तौर पर स्टाइल किया जा सकता है। आप इसे लुक इंहेंस करने के लिए चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
राजस्थानी सिल्वर बैंगल्स
गुलाबी नग पर सिल्वर राजस्थानी बैंगल महफिल में सबसे हटकर दिखेंगी। इन्हें आप सिंगल स्टाइल करें। आजकल लहंगा-साड़ी को मिनिमल बट ग्रेसफुल लुक देने के लिए ये खूब पसंद किए जा रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
4 पीस बैंगल सेट
चूड़ी के साथ बैंगल की तलाश है तो चार पीस सेट पर आने वाला ये कड़ा बढ़िया विकल्प है। फ्लोरल डिजाइन+गुलाबी नग खूबसूरती 100 गुना ज्यादा बढ़ा देंगे। 200-300रु में इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर प्लेटेड चूड़ी डिजाइन
सिंपल+अर्बन लुक देने वाले सिंगल चूड़ी यंग गर्ल्स से मैडिर वुमन ट्राई कर सकती हैं। इसे सिल्वर प्लेटेड पर रखते हुए बीच में छोटे-छोटे नग अटैच किए गए हैं, जो बहुत सेसी लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बैंगल
ज्यादा बजट नहीं है तो सिल्वर+ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न पर आने वाले बैंगल डिजाइन जरूर खरीदें। इन्हें कैजुअल से पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं। बाजार में 100-150रु तक ये मिल जाएंगे।