Hindi

3 ग्राम में सास करेगी गुणगान! दिलाएं लेटेस्ट 7 गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट

Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट

यहां देखें 7 मॉडर्न और ट्रेडिशनल गोल्ड मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइंस। जिनका वजन लगभग 2.8–3 ग्राम के आस-पास है, और प्राइस भी आपके बजट में रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल गोल्ड बार पेंडेंट

इसका डिजाइन बिल्कुल सिंपल और मॉडर्न है। सीधी लाइन में पतला बार और गोल ड्रॉप पेंडेंट इसे स्टाइलिश बनाता है। 2.7–3g में आपको ये ₹16,000–₹18,000 में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल कुंदन पेंडेंट

छोटे गोल गोल्ड फ्रेम में कुंदन की जड़ाई सुंदर लगती है। यह पेंडेंट ट्रेडिशनल और रॉयल दोनों फील देता है। 3g वजन में आपको बेहद एलीगेंट पीस ₹18,000–₹20,000 में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बीड्स ड्रॉप पेंडेंट

इसमें गोल्ड पेंडेंट के नीचे एक छोटा सा मोती लगा होता है, जो इसे रॉयल टच देता है। 2.8–3g में आप ये ₹16,500–₹18,500 में राजसी लुक चाहने वाली सास के लिए गिफ्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल सर्कल मंगलसूत्र पेंडेंट

लीफ-शेप आउटलाइन वाला यह डिजाइन बहुत प्यार भरा और इमोशनल लगता है। सिर्फ 2.7–3g गोल्ड में आपको ऐसे डिजाइन ₹16,000–₹17,500 में मिल जाएंगे। जिसे आप सास को गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन लेयर गोल्ड पेंडेंट

बिना डायमंड वाला लेकिन ऐसा डिजाइन कि डायमंड जैसा चमके चाहिए तो इस लटकन लेयर गोल्ड पेंडेंट को लें। ₹17,000–₹19,000 में लेकर इसे सास को देंगी तो उनके मंगलसूत्र की शाइन बढ़ जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलरफुल झूमर स्टाइल पेंडेंट

यह फेस्टिव और और ट्रेडिशनल दोनों लुक देता है। सिर्फ 2.9–3.2g में आप इस तरह का कलरफुल झूमर स्टाइल पेंडेंट ₹19,000–₹21,000 लेकर बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल हार्ट शेप पेंडेंट

हार्ट-शेप आउटलाइन वाला यह डिजाइन बहुत प्यार भरा और इमोशनल लगता है। आपका गिफ्ट आपके और सास के रिश्ते की बॉन्डिंग बताएगा। इसे आप कम सोने में ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

बुरी नजर से बचाएंगे काले मोती और धागे से बनें 6 नेकलेस, नई दुल्हन को दें उपहार

दामाद जी को रोके में दें गोल्ड चेन, 10 Gm में पाएं 4 तोले वाली मजबूती

वेडिंग के लिए चुनें 8 हैवी ज्वेलरी सेट, 5K में जयमाला का लुक करें सेट

सोने सी चमकेगी ये गोल्ड प्लेटेड कंगन, 1K में लें 4 तोले वाली पीस